T20 स्पाट फिक्सिंग: साथियों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, फरवरी में सजा

Published : Dec 10, 2019, 11:18 AM IST
T20 स्पाट फिक्सिंग: साथियों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, फरवरी में सजा

सार

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पाट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया

लंदन: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पाट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया। दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है ।

तीनों की सजा फरवरी में तय की जायेगी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किये गए । दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाये जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।

जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिये उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिये टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?
IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!