
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के शानदार मुकाबले हो रहे हैं। रविवार को खेले गए एक मुकाबले में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने नामीबिया के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा था। नामीबिया टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सर्वाधिक 26 रन डेविड वेस ने बनाए। इसके अलावा एटोन ने 14 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और हमीद हसन ने 3-3 विकेट हासिल किए। गुलबदीन नैब के खाते में 2 और राशिद खान क खाते में 1 विकेट आया।
अफगानिस्तान पारी
इससे पू्र्व अफगान टीम की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। इसके अलावा हजलतुल्लाह जजई ने 33, मोहम्मद नबी ने 32 और असगर अफगान ने 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गुरबाज (4 रन), नजीबुल्लाह (7 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। गुलबदीन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया की ओर से रुबैन और एटोन के खाते में दो-दो विकेट आए। इसके अलावा समीत 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
पहली बार हो रहा मुकाबला
अफगानिस्तान और नामीबिया ने कभी एक दूसरे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया ने क्वालीफाइंग मैच में 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे दो मैचों में जीत मिली और उसने सुपर 12 में जगह बनाई। यहां उसका पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से हुआ था जिसमें उसने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं। जिसमें उसने स्कॉटलैंड की खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
नामीबिया ने किया सभी को इंप्रेस
नामीबिया ने अबतक टी 20 वर्ल्डकप 2021 में अच्छा परफॉर्म किया है और वह इसे जारी रखने की उम्मीद करेगा। 25 लाख की आबादी वाले देश और सिर्फ 5 क्रिकेट पिच है, बावजूद नामीबिया ने इस सीरीज में सुपर 12 तक पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया।
ये भी पढे़ं-