ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीवी-बच्ची संग डेट पर पहुंचे कप्तान कोहली, शेयर की क्यूट फोटो

Published : Oct 20, 2021, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 20, 2021, 04:05 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीवी-बच्ची संग डेट पर पहुंचे कप्तान कोहली, शेयर की क्यूट फोटो

सार

भारत के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जो तेजी से वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है। भारत (India) ने 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। अब भारत बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वॉर्म अप मैच (IND vs AUS, Warm-up Match) खेलने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kkohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ब्रेकफास्ट करने पहुंचे। जिसकी तस्वीर उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं, कोहली के परिवार की ये क्यूट सी फोटो...

विराट कोहली ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट ब्रेकफास्ट टेबल पर अपने नाश्ते का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, तो वहीं पीछे से वामिका (Vamika) भी नजर आ रही है, जो दो चोटी बनाए कुर्सी पर बैठी हुई है।

इस तस्वीर को शेयर कर विराट ने एक लव वाली इमोजी सेंड की। 1 घंटे से भी कम समय में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और 19 लाख से ज्यादा लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं। विराट कोहली और अनुष्का  इस तस्वीर में बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने जहां ब्लू डेनिम के साथ स्टेप्स वाला टॉप पहना हुआ है, तो कोहली शॉर्ट्स और टीशर्ट में बेहद ही कूल लग रहे हैं। कोहली के फैंस वामिका की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि 'उनके दर्शन कब होंगे?' 

इससे पहले सोमवार को अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे। इसमें भी वामिका की झलक पीछे से ही दिख रही है। इस प्यारी सी फोटो को शेयर कर अनुष्का ने लिखा 'मेरा पूरा दिन एक फ्रेम में...' अनुष्का लगभग 1 महीने मुंबई में विराट से अलग रहने के बाद यूएई पहुंची हैं। जहां अपना क्वारंटीन पीरियड खत्म करने के बाद अब तीनों एक साथ हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने अभी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है। हालांकि, टीम अभी वॉर्म अप मैच खेल रही है। 18 अक्टूबर को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेला था। जिसमें कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली एंड टीम अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहती और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में वह जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को मैदान पर उतरने से पहले भारतीय टीम का हर खिलाड़ी लय में नजर आना चाहता है।

ये भी पढ़ें- थप्पड़ से डर नहीं लगता क्या? जब भज्जी पाजी संग श्रीसंत ने शेयर की फोटो, फैंस ने इस तरह याद दिलाया पुराना दर्द

30 से 80 हजार रु. है 162 कमरे वाले इस हाइटेक होटल का एक दिन का किराया, यहीं रुकी है Indian Cricket Team

अपनी ही कजिन के प्यार में पागल हो गया था ये भारतीय खिलाड़ी, इस 1 वजह से मां ने की थी चप्पल से पिटाई

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार