
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का शानदार आयोजन यूएई और ओमान में किया जा रहा क्वालीफाइंग मैच के बाद सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के स्टार प्लेयर डीजे ब्रावो (DJ Bravo) ने अपना वर्ल्ड चैंपियन्स (World Champions) सॉन्ग रिलीज किया है। जिसमें ब्रावो के साथ ही क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड समेत कई वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नाचते गाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं डीजे ब्रावो का यह सुपरकूल अंदाज...
गुरुवार को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ड्वेन ब्रावो ने अपने गाने का वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को जानकारी दी है कि उनका गाना 'वर्ल्ड चैंपियंस' का पूरा वीडियो अब यूट्यूब पर आउट कर दिया गया है। उनके इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है और एक बार फिर उनसे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की उम्मीद की जा रही है।
इससे पहले ब्रावो ने 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 'चैंपियंस' सॉन्ग लांच किया था। जो फैंस को बहुत पसंद आया था। इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
इस बार भी वेस्टइंडीज की टीम फुल फॉर्म में नजर आ रही है। क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ब्रावो जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ करेगी। हालांकि, इस बार प्रैक्टिस मैच में उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम इस हार को भुलाकर अपने सुपर-12 मैच पर फोकस करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 में नई टीम खरीदने वाले हैं बाजीराव और मस्तानी ! शाहरुख- प्रीति की टीम से होगा सीधे मुकाबला