Pakistan vs Australia: गुरुवार को दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की आमने-सामने होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का टी20 वर्ल्ड कप का सफर अब तक बहुत शानदार रहा है। पाकिस्तान ने जहां अपने सभी 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था औऱ उसने 4 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखी जाएगी।
क्या कहते हैं आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान का पड़ला भारी रहा है, उसे 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया केवल 9 मैच ही जीत पाया है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ही दोनों टीमें 6 बार आमने सामने आ चुकी है। जिसमें से 3 मैच में पाकिस्तान तो 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीते है।
मैच से पहले पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किल
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के मैच से पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक फिट नहीं है। दोनों ने सेमीफाइनल के एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। साथ ही दिग्गज खिलाड़ी रहे शोएब अख्तर ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा था कि रिजवान और शोएब फ्लू की चपेट में आ गए हैं। अब देखना यह होगा कि यह दो खिलाड़ी सेमीफाइनल का मुकाबले में खेलेंगे या नहीं?
पाकिस्तान के संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज/हैदर अली, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली/मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया के संभावित प्लेइंग 11
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें- PAK vs AUS, T20 World Cup : सेमीफायनल से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, Rizwan- Shoaib Malik का हुआ Covid Test