T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की चौथी जीत, नामीबिया को 45 रनों से हराया

T20 World Cup 2021: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत की हैट्रिक पूरी कर चुके पाकिस्तान का मुकाबला नामीबिया के साथ हुआ।

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की जीत का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा। बैक टू बैक तीन मैच जीतने के बाद मंगलवार को पाकिस्तान ने नामीबिया (Pakistan vs Namibia) को हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया 45 रनों से हार गई। जीत के चौक्के के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जगह भी पक्का हो गया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमों को हराया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। नामीबिया के गेंदबाजों को विकेट लेने में पसीना छूट गया। कप्तान बाबर आजम को 15वें ओवर में आउट किया जा सका। बाबर ने 49 गेंदों पर सात चौक्कों की सहायता से 70 रन बनाएं। बाबर का विकेट डेविड वीजे ने लिया। उनकी जगह पर आए फखर जमान 5 रन पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। रिजवान ने 50 गेंदों पर 8 चौक्कों और 4 सिक्सर की सहायता से यह स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद हफीज भी 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest Videos

लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी नामीबिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया निर्धारित ओवरों में महज 144 रन बना सकी। पांच बल्लेबाजों को गंवाने के बाद नामीबिया ने यह स्कोर हासिल किया और 45 रनों से हार गई। नामीबिया के केट विलियम्सन ने 40 रन बनाए। डेविड वीजे 43 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 

ये भी पढे़ं- इस दिन होगी मैदान पर सिक्सर किंग Yuvraj Singh की वापसी, कहा- भगवान आपका भाग्य तय करता है !!

सचिन का गुरु मंत्र: T20 World Cup में कोहली और टीम को यहां करना होगा बदलाव, नहीं तो हो सकता है नुकसान

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से हार पर कोहली की बेटी को मिली धमकी पर DCW एक्शन में; पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन