T20 World Cup 2021: श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अफ्रीकन गेंदबाजों के साथ टेके घुटने

T20 World Cup 2021: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप 1 के 25वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप में इस समय सुपर 12 के सुपर एंटरटेनिंग मैच हो रहे हैं। शनिवार को दिन का पहला मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Sri Lanka) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि सुपर 12 के मुकाबले में दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1-1 में उसे जीत मिली है। कहा जा रहा है कि इस मैच में विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वापस आ सकते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में खिलाड़ियों के अलग-अलग तरीके अपनाने से विवाद में रही, जिस पर अब क्विंटन डी कॉक ने माफी मांग ली है। बता दें कि उन्होंने वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ मैच से पहले घुटने नहीं टेके थे। जिसपर काफी विवाद हो रहा है। गुरुवार को ही डी कॉक ने फैंस और देशवासियों से माफी मांगी। 

क्या कहते हैं आंकड़े 
टी 20 इंटरनेशनल के इतिहास में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका का पड़ला भारी रहा है, उसे 10 मैचों में जीत मिली है वहीं श्रीलंका ने 5 मैच अपने नाम किए हैं, तो 1 मैच टाई हुआ।

Latest Videos

पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी करना सबसे कठिन काम लग रहा है। लेकिन इसी पिच पर सर्वाधिक स्कोर (190 रन) अफगानिस्तान ने स्कॉटलैड के खिलाफ बनाया था। उसी मैच में स्कॉटलैंड 60 रन पर ऑलआउट भी हो गई थी। अब तक यहां टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 4 मैच खेले गए हैं जिसमें दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। 

श्रीलंका के संभावित प्लेइंग 11
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, कुशल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्रांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंता चमीरा, महेश दीक्षणा, लाहिरु कुमार।

साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग 11
टेंबा बावुमा (कप्‍तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्‍सी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे Shahid Afridi, दामाद की बॉलिंग देख उड़े होश

T20 World Cup 2021 BAN vs WI: अंतिम गेंद तक चले कड़े मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हराया

T20 World Cup 2021: टीम पर 'बोझ' बनते जा रहे हैं पांड्या, आंकड़ों से समझिए क्यूं जल्द कट सकता है पत्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh