T20 World Cup में टीम इंडिया से कट सकता है इस फिनिशर का पत्ता, क्या इससे हल होगा लेफ्ट-राइट कांबिनेशन का सवाल?

टी20 विश्वकप 2022 अब अपने पूरे शबाब पर है और हर एक मैच बेहद महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका से मैच हारने के बाद तो भारत (Team India) के लिए हर मैच करो या मरो का मुकाबला बन गया है। ऐसे में एक खिलाड़ी अब टीम से बाहर होने के कगार पर है।
 

Dinesh Karthik Injury. टी20 विश्वकप अब ऐसे दौर में पहुंच चुका है, जहां से भारतीय टीम के लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है। ऐसी स्थिति में आईपीएल में द फिनिशर के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15वें ओवर में कार्तिक अचानक दर्द से कराहने लगे और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। इसके बाद रिषभ पंत ने पूरे मैच में विकेट कीपिंग की। माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक बाकी के मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस पर भी अब संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इस घटना के बाद फैंस का गुस्सा भी फूटा है और वे कह रहे हैं कि उम्रदराज और अनफिट खिलाड़ियों का चयन होगा तो यही होगा। 

भुवनेश्वर कुमार ने दिया अपडेट
मैच के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिनेश कार्तिक को बैक से संबंधित कुछ प्रॉब्लम है। टीम इंडिया फिजियो की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के बाद ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि जिस तरह से कार्तिक मैदान से बाहर गए है, उनका फिर से टीम में लौटना मुश्किल दिख रहा है। अगर कार्तिक की वापसी नहीं होती है तो टीम के पास रिषभ पंत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं जो बांग्लादेश और जिम्बाबवे के साथ होने हैं। ऐसे बीच मझदार में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी का चोट की वजह से बाहर होने से टीम का संतुलन या तो बिगड़ जाएगा या फिर रिषभ पंत के आने से समीकरण और बेहतर होगा। 

Latest Videos

टी20 वर्ल्डकप में कार्तिक का फ्लॉप शो
टी20 विश्वकप में दिनेश कार्तिक ने 3 मैच खेले हैं लेकिन तीनों मैच में वे फ्लॉप ही साबित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर ऐसे वक्त वे स्टंप ऑउट हो गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल वक्त में दिनेश कार्तिक के पास मौका था कि वे बेहतर खेल दिखाकर अपने चयन को सार्थक साबित करें लेकिन 15 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर वे हड़बड़ी में ऐसा शॉट खेले बैठे कि आसान सा कैच दे दिया। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी होगी पूरी
टीम इंडिया से यदि दिनेश कार्तिक बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी पूरी हो सकती है। रिषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं विकेटकीपर भी हैं। यदि वे टीम के साथ जुड़ते हैं तो भारत का प्लेइंग इलेवन और भी मजबूत हो सकता है। ओपनिंग में केएल राहुल ने भी अभी तक निराश किया है। ऐसे में राहुल को मध्यक्रम में भेजकर भारत लेफ्ट-राइट कांबिनेशन के साथ पारी की शुरूआत का प्रयोग भी कर सकता है। 

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: 2011 की घटनाएं हूबहू 2022 में हो रहीं रिपीट, क्या ये संयोग टीम इंडिया को बनाएंगे विश्व विजेता?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar