T20 World Cup: बटलर-हेल्स की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया

टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज का सबसे महत्वपूर्ण मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लिश टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान जोश बटलर ने शानदार 73 रनों की पारी खेली है। 
 

England V/S New Zealand Updates. टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज का सबसे महत्वपूर्ण मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की है। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान जोश बटलर ने शानदार 73 रनों की पारी खेली है। वहीं इंग्लैंड टीम के ओपनर एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली और टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 179 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। 

ऐसी रही न्यूजीलैंड की बैटिंग
न्यूजीलैंड 180 रनों का पीछा करने उतरी लेकिन ओपनर फिन एलन 11 गेंद पर 16 रन और कॉनवे 9 गेंद पर 3 रन बनाकर ऑउट हो गए। कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंद 62 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी साथ नहीं दे सका। जेम्स नीशम सिर्फ 6 रन और डेरिल मिशेल ने 3 रन बनाए। मिशेल संतनेर ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली और पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। 

Latest Videos

ऐसी रही इंग्लैंड की बैटिंग
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में इंग्लिश टीम के कप्तान जोश बटलर 47 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली। बटलर ने रन ऑउट होने से पहले 2 छक्के और 7 चौके जड़े। वहीं एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 52 रन बनाए। हेल्स ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। मोईन अली ने 6 गेंद पर 5 रन और लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 3 गेंद पर 7 रन और बेन स्टोक्स ने 7 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली। सैम कुरेन ने 3 गेंद पर 6 रन और मलान ने 1 गेंद पर 3 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में कुल 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फार्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 45 रन दिए। हालांकि उन्हें 2 विकेट भी मिले। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किए। टिम साउदी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। मिशेस संटनर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट और स्पिनर ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 खिलाड़ी को ऑउट किया। यह मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम हार जाती है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, ग्रुप वन में बढ़ी सेमीफाइनल की होड़
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा