मैच के दौरान कोहली को लड़की ने दिया ऐसा लुक कि शर्म से लाल हो गए विराट

T20 वर्ल्ड कप में भारत इस समय वॉर्म अप मैच खेल रहा है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली की फैन उन्हें बड़े प्यार से देखती हुई नजर आ रही है और कोहली भी शरमाते हुए दिख रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (Virat Kohli) जितना बड़ा नाम उतना ही बड़ा काम। विराट कोहली अपनी शानदार खेल के चलते दुनिया भर में सबके चहेते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरस जाते हैं। विराट भी अपने फैंस को खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के वॉर्म अप मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली अपनी एक फैन को देखकर शर्म से लाल हो गए। जी हां, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वार्म अप मैच (India vs Australia warm up match) के दौरान जब विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका तो इस दौरान स्टैंड में बैठी हुई एक लड़की उन्हें बड़े प्यार से देखती नजर आई। उसके इस लुक को देखकर विराट कोहली भी ब्लश करने लगे। आइए आपको दिखाते हैं यह वायरल फोटो...

शर्म से लाल हुए कोहली 
इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वॉर्म अप मैच की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके नीचे एक दूसरी फोटो है, जिसमें एक लड़की अपने हाथों को गाल पर रखी हुई विराट कोहली को निहारती हुई नजर आ रही है। तस्वीर को देखकर तो यही लग रहा है कि यह लड़की विराट कोहली की बड़ी फैन है और बड़े ही प्यार से उन्हें निहार रही है। विराट भी अपने फैन को निराश नहीं कर रहे हो और उसे प्यारी सी स्माइल देते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग अब तक इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं। हालांकि, यह तो नहीं पता चल पाया कि यह फैन गर्ल कौन है लेकिन मैच के बाद ये पूरे इंटरनेट पर छाई हुई है।

Latest Videos

विराट कोहली ने लपका शानदार कैच 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को हुए वॉर्म अप मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के नाक के नीचे से जीत छीन ली और 6 रन से यह मैच अपने नाम किया। विराट कोहली ने वैसे तो इस मैच में 19 रन बनाए। लेकिन उनकी शानदार फील्डिंग के चलते भारत ने मैच में वापसी की और आखिरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की। दरअसल, 20वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा और मैच में टीम की वापसी कराई। इतना ही नहीं इसी ओवर में विराट कोहली ने एक शानदार रन आउट भी किया। जिससे यह मैच पूरी तरह से भारत की झोली में आ गया। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम t20 वर्ल्ड कप में वॉर्म अप मैच खेल रही है। उसके t20 वर्ल्ड कप का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस मैच के लिए पूरा विश्व इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में टीम इंडिया के 5 चमत्कार: विराट का सुपरमैन कैच, 19वें ओवर का भूत और शमी का बवंडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़