T20 World Cup: क्या सूर्या की चाल में फंसा बांग्लादेश? 12वें ओवर में फैंस से की खास अपील फिर पलट गया गेम

Published : Nov 03, 2022, 01:47 PM ISTUpdated : Nov 03, 2022, 01:50 PM IST
T20 World Cup: क्या सूर्या की चाल में फंसा बांग्लादेश? 12वें ओवर में फैंस से की खास अपील फिर पलट गया गेम

सार

टी20 विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हाईप्रेशर मैच में 5 रनों से हराया। लेकिन इस जीत के कई पहलू हैं, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज की। सूर्यकुमार यादव ने भी 12वें ओवर में एक चाल चली थी।  

India Wins Over Bangladesh. टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश का मैच हाईप्रेशर मैच था। लेकिन 12वें ओवर का कमाल शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाएगा। दरअसल, इस ओवर में बांग्लादेश के 1 नहीं बल्कि 2 विकेट गिरे जिसमें बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन का विकेट भी शामिल था। आखिर उस ओवर में अचानक दर्शक जोश में क्यों आ गए, यह जानना भी काफी रोमांचक है।

आईसीसी ने शेयर की खास वीडियो
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव भारतीय फैंस से इंडिया-इंडिया का शोर मचाने की अपील कर रहे हैं। सूर्या की इस अपील के बाद दर्शक भी जोश से भर जाते हैं और फिर शुरू होता है इंडिया-इंडिया का शोर। सूर्या की यह चाल बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने की टैक्टिस थी, जिसके बाद एक नहीं बल्कि दो विकेट खोकर बांग्लादेश बैकफुट पर आ गया। सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़े और बांग्लादेश की टीम दिक्कत में आ गई।

विराट की चाल को सूर्या ने अपनाया
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी अक्सर फिल्डिंग के दौरान दर्शकों से इंडिया-इंडिया का शोर मचाने के लिए अपील करते हैं। एक वक्त जब बांग्लादेश की टीम 11 ओवर में 99 रन पर 2 विकेट खोकर कंफर्टेबल पोजीशन में थी तो सूर्यकुमार यादव ने भी यह तरीका अपनाया और बांग्लादेश पर प्रेशर बनाने की कोशिश की। फिर 12वां ओवर लेकर अर्शदीप सिंह आए और पहली ही गेंद पर एक उंचा शॉट सूर्यकुमार के पास पहुंचा और सूर्या ने कोई गलती नहीं की। बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरने के बाद दर्शकों का जोश और बढ़ गया। फिर 12वें ओवर की 5वीं बॉल पर कप्तान शाकिब उल हसन ने भी छक्का जड़ने की कोशिश की और बाउंड्री के पास पकड़े गए। यही वह ओवर था जहां से वह मैच भारत की तरफ मुड़ गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: टीम इंडिया को मिला नया स्टार, पहले 1 ओवर में 2 विकेट चटकाए फिर ऐसे भगाया लास्ट ओवर का भूत
 

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड
IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?