बाप रे बाप इतनी बड़ी हार के बाद कहां मुंह छिपाएं, 16 सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का रिकॉर्ड इंडिया के नाम

टी20 विश्वकप 2022 का सेमीफाइनल मैच कभी रिवाइंड करके देखेंगे तो लगेगा कि अपने पड़ोस वाली किसी गब्बर टीम ने हमें धो डाला। विश्वस्तरीय गेंदबाजों को वे ऐसे मार रहे थे जैसे कोई गिल्ली-डंडे का खेल हो। टीम इंडिया ने बहुत रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन यह रिकॉर्ड हमेशा याद रहेगा।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 10, 2022 2:05 PM IST / Updated: Nov 10 2022, 07:45 PM IST

Team India Losses T20 WC Semifinal. टी20 विश्वकप 2022 का सेमीफाइनल मैच जिसने भी देखा और भारतीय टीम की हार को महसूस किया, उसके दिल पर क्या गुजर रही है, वह सोशल मीडिया बता रहा है। टीम इंडिया के प्लेयर्स को भगवान मानने वाले फैंस को इतना बड़ा सदमा बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से वे आपा खो रहे हैं और जमकर टीम को ताने दे रहे हैं। आखिरकार हो भी क्यों न? टीम के खिलाड़ियों ने इस विश्वकप में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो यह बना दिया कि पिछले 16 विश्वकप सेमीफाइनल मैच में सिर्फ भारत की टीम है, जिन्हें 10 विकेट से बड़ी हार नसीब हुई है।

क्या-क्या नाम दिए खिलाड़ियों को
रोहित शर्मा नहीं ये रो-हिट शर्मा हैं और शर्मा जी टी20 के सेमीफाइनल में 9वें ओवर तक बैटिंग करने के बाद 29 गेंद पर 28 रन बनाते हैं। किंग कोहली जिन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली भाई 10 रन भी बनाए तो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ बैठे लेकिन सेमीफाइनल में गिरते-पड़ते 40 गेंद पर 50 रन बनाकर विदा हो गए। मिस्टर 360 डिग्री यानि कि श्रीमान सूर्या जी यादव, गजब खेले पूरे टूर्नामेंट में लेकिन जब मेन मौका आया तो ऐसे हवा में खेल बैठे कि बाकी पारियां हवा हो गईं। कुंगफू पंड्या बोले तो हार्दिक पंड्या ने कमाल की बैटिंग की। लेकिन वाइफ नताशा को देख-देखकर जब बॉलिंग करने आए तो सारा हिसाब बराबर कर डाला। इसे कहते हैं बदला चुकाना, वाह जनाब हार्दिक पंड्या क्या खेला है आपने। इन सभी सज्जनों पर एलेक्स हेल्स के 7 ब्रिलियंट और क्रिकेटिंग सिक्स भारी पड़ गए।

Latest Videos

गेंदबाजी में क्या कांड किया
1. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जब पिछले कई मैचों में बढ़िया बॉलिंग कर रहे थे तो उन्हीं से पहला ओवर कराना था लेकिन नहीं हुआ। भुवी बिना स्विंग वाली गेंद डालते रहे और हेल्स उसे बाउंड्री के बाहर पहुंचाते रहे।
2. अर्शदीप सिंह जब पहले ओवर में 8 रन दे दिए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरा ओवर तुरंत नहीं दिया गया। यहां पर रो-हिट शर्मा ने गजब की रणनीति दिखाई और सबसे उम्रदराज शमी को गेंद दी। फिर तो बटलर और हेल्स शमी को शमा समझ बैठे और जमकर सनसनाती बाउंड्रीज लगाई।
3. 5 ओवर में भारतीय टीम मै हार चुकी थी क्योंकि जोश और हेल्स ने इतने रन कूट दिए थे कि भारतीय फील्डर्स और गेंदबाजों के कंधे ढीले हो गए। 10वें ओवर तक तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय खिलाड़ी ड्रिंक्स ब्रेक के बाद फील्ड में जाना ही नहीं चाहते।

प्रयोगों की नर्सरी में नहीं उगे पौधे
1. टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा कहते रहे कि हर मैच में प्रयोग होगा और वे ऐसा करते भी रहे। उसी प्रयोग में उन्होंने एक गलती की जो ओपनिंग पेयर पर प्रयोग नहीं किया। नतीजतन केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी रहा। राहुल सेमीफाइनल में 5 गेंद पर 5 रन बनाकर कमाल कर गए।
2. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो सेमीफाइनल में वे सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहे। वे 9वें ओवर तक ऑउट नहीं हुए थे लेकिन जब विदा हुए तो उनके खाते में 29 गेंद पर 28 रनों की लाजवाब पारी थी। जिसे बटलर ने आईना दिखाया।
3. च्यूंगम चबाने के कांफिडेंस नहीं आता यह बात सूर्यकुमार यादव को कोई बोल नहीं पाया था क्योंकि उन्होंने अभी तक शानदार बैटिंग की थी लेकिन यह सेमीफाइनल मैच है, यह बात उनको कोई नहीं बता पाया। यही वजह थी कि वे टीम को बीच मंझधार में छोड़कर चलते बने।

अंग्रेज टीम ने दी चुभने वाली हार
भारतीय टीम ने पूरे मैच में 7 छक्के लगाए थे। इनमें से 5 छक्के हार्दिक पंड्या के थे। 1 छक्का कोहली का और 1 छ्क्का मिस्टर 360 डिग्री वाले सूर्यकुमार यादव का। लेकिन अंग्रेज टीम के एलेक्स हेल्स ने अकेले ही सारा लगान दे दिया और 7 छक्के के साथ बोनस में 4 चौके भी जड़े। वहीं कप्तान बटलर की बात करें तो उन्हें चौके मारने की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने कुल 9 चौके जड़ दिए। साथ ही कैश बैक स्टाइल में 3 छ्क्के भी मारे और भारत को सबसे बड़ी हार का स्वाद चखा दिया। क्या बैटिंग की दोनों अंग्रेजों ने शानदार। कोई यह नहीं कह सकता कि भारत बॉलिंग करते वक्त एक भी मिनट मैच में वापस लौटा। शुरू से जो कुटाई शुरू हुई वह अंत तक जारी रही और भारत को शानदार हार का तोहफा अंग्रेज टीम की तरफ से मिल गया। 

यह भी पढ़ें

इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts