इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स

Published : Nov 10, 2022, 05:32 PM ISTUpdated : Nov 10, 2022, 05:33 PM IST
इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स

सार

टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है और भारत को बुरी तरह से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा।  

England Wins Over India T20 WC Semifinal. टीम इंडिया के शेर एक बार फिर सेमीफाइनल में ढ़ेर हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम ने भारत को बुरी तरह से रौंदते हुए 10 विकेट से 24 गेंद पहले बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की इस जीत में उन 10 बड़े छक्कों का बड़ा हाथ है, जो भारतीय गेंदबाजों पर जड़े गए। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने 3 छक्के जबकि उनके साथी एलेक्स हेल्स ने 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। भारत की 10 विकेट से हार में टीम इंडिया के 10 बड़े डिफाल्टर्स रहे हैं, जिनकी वजह से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं भारत की हार के 10 बड़े डिफॉल्टर्स...

यह रही टीम इंडिया के हार की कहानी
टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ओपनर केएल राहुल ने पहली गेंद पर चौका जरूर मारा लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे। नंबर तीन पर पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने शुरू में 1 छक्का लगाया लेकिन 40 गेंद पर 50 रनों की पारी में वे दूसरा सिक्स नहीं जड़ पाए। कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद पर 28 रन बनाकर चलते बने। विश्वकप में सबसे बढ़िया बैटिंग करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 1 छक्का 1 चौका मारा लेकिन वे भी 14 रनों पर ऑउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी को संभाला और पंड्या के 33 गेंद पर 63 रनों की बदौलत टीम 168 रन बना सकी। 

ऐसे जीत गई इंग्लैंड की टीम 
भारत के 169 रनों का पीछा करने के लिए जब इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो भारत के हाथ में कुछ भी नहीं बचा। इंग्लैंड के ओपनर्स ने पहले 6 ओवर में ही 11 की औसत से रन बनाकर भारत से यह मैच छीन लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कप्तान बटलर ने भी 49 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ी जीत दिला दी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 10 छक्के मारे और पहले ओवर से लेकर 16वें ओवर 10 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। यह भारतीय बॉलिंग अटैक पर बड़ा सवालिया निशान छोड़ गया।

यह रहे भारत की हार के 10 बड़े डिफॉल्टर

  1. केएल राहुल का फ्लॉप शो सेमीफाइनल में भी जारी रहा और 5 रन पर ऑउट हुए
  2. कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 सेमीफाइनल में 29 गेंद पर 28 रन बनाए
  3. विराट कोहली ने 50 रन बनाए लेकिन पावर हिटिंग का जलवा नहीं दिखा पाए
  4. सूर्यकुमार यादव ने सेमीफाइनल की गंभीरता को नहीं समझा और जल्द विकेट गंवाया
  5. हार्दिक पंड्या ने बैटिंग में पावर हिटिंग की लेकिन बॉलिंग में खूब रन लुटा दिए
  6. बार-बार अंदर बाहर होने वाले रिषभ पंत फिर मौके का फायदा नहीं उठा पाए
  7. पॉवर प्ले में विकेट लेने वाले अक्षर पटेल की गेंदों पर हेल्स ने खूब छक्के जड़े
  8. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन न तो विकेट ले पाए और न हीं रनों पर अंकुश लगाया
  9. फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार पहले ही ओवर में लय खो दी और खूब रन दिए
  10. मोहम्मद शमी भी मैच में फेल रहे और उनकी गेंदों पर बड़े-बड़े छक्के लगे

कहां-कहां भारत से चूक हुई
सेमीफाइनल में भारत की हार के कारणों को देखें तो पहले 6 ओवर में भारत ने जहां 1 विकेट खोकर सिर्फ 38 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 68 रन बना दिए। भारत ने 7 से 15 ओवर के बीच 7-8 की रन गति से स्कोर किया वहीं इंग्लैंड की टीम का रन औसत 10 से नीचे एक बार भी नहीं गया। इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारतीयों पर अंकुश लगाया, बड़े हिट्स नहीं लगाने दिए और स्लोवर बॉल का बखूबी प्रयोग किया। वहीं भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों की धुन पर नाचते नजर आए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने जहां विकेट चटकाए और स्लोवर वंस, यार्कर गेंदें डाली, वहीं भारतीय गेंदबाज लय से पूरी तरह से भटके नजर आए।

यह भी पढ़ें

गोली की तरह कोहली तक पहुंची जॉर्डन की गेंद, क्रीज पर गिर पड़े लेकिन खड़ा कर दिया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
 


 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड