T20 World Cup: प्रैक्टिस के दौरान विराट को लगी चोट, नेट पर लौटे तो सेल्फी लेकर दी गुड न्यूज

टी20 विश्वकप 2022 में 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के चोटिल होने की बाद कही जा रही है। हालांकि नेट्स पर वापस लौटने के बाद विराट ने फैंस के साथ सेल्फी लेकर गुड न्यूज दी है।
 

Virat Kohli Injury Update. टी20 विश्वकप 2022 में 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के चोटिल होने की बाद कही जा रही है। हालांकि नेट्स पर वापस लौटने के बाद विराट ने फैंस के साथ सेल्फी लेकर गुड न्यूज दी है। इससे साफ जाहिर है कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और वे भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

प्रैक्टिस में लगी चोट
भारतीय टीम ने बुधवार को एडिलेड ओवल के मैदान पर प्रैक्टिस की। इस दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद पर विराट कोहली को चोट लगी और वे थोड़ी देर के लिए घुटनों के बल बैठ गए। इसे देखकर फैंस को लगा कि भारत का यह क्रिकेटर घायल हो गया है और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल है। लेकिन कुछ ही देर के बाद विराट कोहली नेट्स पर वापस आए। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फिट होने की गुड न्यूज दी। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। 

Latest Videos

रोहित शर्मा भी हुए थे घायल
एक दिन पहले ही प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भी चोटिल होने की खबरें आई। उस वक्त बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा के दाहिन हाथ की कलाई पर चोट लगी थी और वे करीब 40 मिनट तक नेट्स पर वापस नहीं आए। हालांकि बाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैप्टन रोहिन ने खुद ही अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया और कहा कि वे पूरी तरह से फिट हैं। 

गजब की फॉर्म में हैं विराट कोहली
टी20 विश्वकप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 नाबाद रनों की बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। इसके बाद वे लगातार रन बना रहे हैं। विराट ने 5 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट और 123 की औसत से कुल 246 रन बनाए हैं। विराट कोहली की शानदार बैटिंग आगे के सभी मुकाबलों के लिए बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर काबिज सूर्या, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तक पहुंचे अर्शदीप सिंह
 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़