IND V/S PAK: 'कोई एक बंदा नहीं हारा, हम सब हारे हैं', जानें कैप्टन बाबर ने प्लेयर्स को कैसे किया मोटिवेट

टी20 विश्वकप में भारत से नजदीकी मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का काम टीम के कप्तान बाबर आजम ने खुद किया है। हार से निराश खिलाड़ियों को अगले मैचों के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी उठाते हुए बाबर आजम ने ऐसी बातें कहीं कि प्लेयर्स के क्लैपिंग करके बात का समर्थन किया।
 

Manoj Kumar | Published : Oct 24, 2022 10:09 AM IST / Updated: Oct 24 2022, 05:34 PM IST

Pakistan Cricket Team After Loss. टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत पाकिस्तानी टीम का मनोबल तोड़ने वाली है क्योंकि 19वें ओवर की 4 गेंदों तक यह मुकाबला उनके हाथ में था। लेकिन विराट कोहली ने मानों पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली और ऐन मौके पर 3 करारे छक्के मारकर पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान की टीम की हार के बाद उनके खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज कमजोर हो गई। हारिस रउफ पर जब दो छक्के पड़े तो जमीन पर बैठकर नतमस्तक हो गए। वहीं मोहम्मद नवाज के ओवर में मिली सनसनीखेज हार के बाद उन्हें मैच का विलेन मान लिया गया। सोशल मीडिया पर टीम की हार पर फैंस ने भी गुस्सा उतारा। हालांकि टीम के कैप्टन बाबर आजम ने टीम को मोटिवेट किया है। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल यह इंस्पाइरेशनल वीडियो शेयर किया है।

क्या कह रहे हैं बाबर आजम
सबसे पहले पाकिस्तानी टीम के कोच मैथ्यू हेडेन ने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की बात कही। इसके बाद बाबर आजम ने टीम के साथियों से खुलकर बात की। बाबर ने कहा कि यह किसी एक बंदे की हार नहीं है। हम सभी हारे हैं। हम सबको किसी को दोष नहीं देना है लेकिन यहां से आगे बढ़ना है। सोफे पर सिर झुकाकर बैठे मोहम्मद नवाज की तरफ बाबर आजम ने हाथ दिखाकर कहा कि नवाज तू अपना मैच विनर है, कोई मसला नहीं है। हमारे हाथ में प्रयास करना है और हमने प्रयास किया है। कुछ गलतियां हुई हैं जिन्हें दुरूस्त करके आगे बढ़ना है। अभी यह पूरा टूर्नामेंट पड़ा है और हमें आगे के मैचों के बारे में सोचना है। बाबर आजम की बात पर सभी खिलाड़ियों ने समर्थन किया और तालियां बजाई।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या हुआ
टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सही मायनों में 19वें ओवर तक पाकिस्तान के हाथ में था। हालांकि मैच में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अंत में जीत भारत की हुई। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शुरूआती झटके से उबरते हुए 159 रनों का बढ़िया टार्गेट सेट किया। इसके बाद भारत के चार विकेट जल्दी-जल्दी गिराकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पाकिस्तान 10 ओवर तक मैच में पूरी तरह से हावी रहा। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 100 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को जोर का झटका दिया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने नाबाद 82 रन बनाकर पासा पलट दिया और मैच भारत ने जीत लिया।

यह भी पढ़ें

शाहिद अफरीदी से सचिन तक...पढ़ें वर्ल्ड के 12 दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट पारी पर क्या कुछ कहा?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!