T20 World Cup में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या की जब आंखें डबडबा गई, बोले-पापा..

भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के पहले ही मैच में 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

T20 World Cup में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। पूरे देश के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की खेल के बदौलत मिली इस जीत से भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। इस शानदार जीत के लिए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की 113 रनों की पार्टनरशिप को हमेशा याद किया जाएगा। टीम इंडिया की वापसी कराने में अहम किरदार रहे हार्दिक पांड्या इस जीत के बाद बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को इस दौरान याद किया और अपने खेल जीवन व यादगार पारी के लिए सारा श्रेय उनको दिया।

क्या कहा हार्दिक पांड्या ने?

Latest Videos

जीत के जश्न के बीच भावुक होकर हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे पिता के त्याग और बलिदान है। उनके पिता ने सिर्फ इसलिए अपना शहर बदल दिया ताकि उनके बेटे बढ़िया क्रिकेट खेल सके। बेटों का करियर बनाने के लिए उन्होंने अपने प्रिय शहर को छोड़ दिया, उस वक्त हार्दिक की उम्र तक करीब छह साल की थी। हार्दिक ने कहा कि वह भी अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन अपने पिता जैसा त्याग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने जो किया उसी का परिणाम मैं हूं। उन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान प्लान किया था और तब जाकर दोनों भाई अपना करियर संवार सके।

विराट को रोहित ने उठा लिया कंधे पर

भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के पहले ही मैच में 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 20वें ओवर में आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस खास मैच में विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली और 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन बनाएं। हार्दिक ने नवाज के एक ही ओवर में दो सिक्सर मारकर भारतीय टीम का कंफिडेंस हाई किया। उन्होंने गेंद के साथ ही बढ़िया यारी निभाते हुए पाकिस्तान के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की साझेदारी निभाई। मैच के बाद दोनों बेहद भावुक हो गए। हार्दिक पंड्या की आंखें भी डबडबा गईं और वे रोने लगे। जीत के बाद कप्तान रोहित ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया और जमकर जीत का जश्न मनाया। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें

India V/S Pakistan: पाकिस्तान पर रोमांचक जीत में कैसे उमड़ा भावनाओं का ज्वार, स्पेशल मोमेंट्स की 7 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा