India vs Pakistan: मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा, आंखों से छलके आंसू

Published : Oct 23, 2022, 02:42 PM IST
India vs Pakistan: मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा, आंखों से छलके आंसू

सार

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच से पहले भारत के राष्ट्रगान के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क : जब भी कोई अपना राष्ट्रीय गान सुनता है तो उसका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और देश प्रेम की भावना जागृत हो जाती है। कुछ इसी तरह का माहौल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे आईसीसी t20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दौरान देखने को मिला। जब भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच से पहले भारतीय टीम का राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इमोशनल होते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा का देश प्रेम साफ नजर आ रहा है... 

मैच से पहले भावुक हुए शर्मा जी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 का शानदार आगाज हो चुका है। सुपर 12 मैच में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अभी तक टीम शानदार लय में नजर आ रही है। मैच से पहले दोनों टीमों का राष्ट्रगान हुआ । इस दौरान जब भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन हुआ तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद हर भारतीय खड़ा हो गया और पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाने लगा। इस दौरान जब राष्ट्रगान खत्म होने वाला था तो रोहित शर्मा इमोशनल हो गया और खुद को संभालते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से रोहित अपनी आंखें मीचते हुए नजर आ रहे हैं। फिर उन्होंने आसमान की तरफ देखा और खुद को संभाला।

इसके साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से एक और वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें लाखों लोग ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत की जय हो जय हो के नारे लगा रहे हैं और अपना राष्ट्रगान गा रहे हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम t20 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ उतरी है। रोहित शर्मा के अलावा टीम में केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल है।

यह भी पढ़ें: इंडिया V/S पाकिस्तान: सीट बेल्ट बांध लीजिए, एक बजे 1 लाख दर्शकों के बीच शुरू होगा भारत-पाक रोलर कॉस्टर राइड

India V/S Pakistan: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, मेलबर्न का मौसम साफ हुआ, जानें किसकी मददगार होगी पिच?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड