India vs Pakistan: पाकिस्तानी सुपरफैन का मजेदार इंटरव्यू, कहा- 'भारत-पाकिस्तान मुकाबला सभी मैचों की मां है'

Published : Oct 23, 2022, 12:08 PM IST
India vs Pakistan: पाकिस्तानी सुपरफैन का मजेदार इंटरव्यू, कहा- 'भारत-पाकिस्तान मुकाबला सभी मैचों की मां है'

सार

आईसीसी टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत बनाम पाकिस्तान (India V/S Pakistan) के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला शुरू होने वाला है। इससे पहले इस भिड़ंत को लेकर पाकिस्तान के 'सुपरफैन' मोमिन साकिब (Momin Saqib) ने मजेदार इंटरव्यू दिया है।   

Momin Saqib Interview. टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी फैन और हास्य अभिनेता मोमिन साकिब ने गजब का इंटरव्यू दिया है। मोमिन साकिब को 'मारो मुझे मारो' डॉयलाग से प्रसिद्धि मिली और उनकी यह पहचान बन चुकी है। मोमिन ने भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्म मैच से पहले मजेदार इंटरव्यू दिया है और अपनी टीम के लिए भर-भर कर दुआएं भेजी हैं। मोमिन ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू करने की बात कही है। आइए जानते हैं कि मोमिन साकिब ने और क्या-क्या कहा...

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में मेलबर्न में होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा और बाबर आजम उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका पक्ष चुनौती का सामना करे। खचाखच भरे स्टेडियम के सामने उनकी टीमें शानदार प्रदर्शन करें। मैच से पहले कॉमेडियन मोमिन साकिब एक मनोरंजक साक्षात्कार में कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच सभी मैचों की मां हैं। उन्होंने यह भी गारंटी दी कि बारिश मैच खराब नहीं करेगी और यह मैच होकर रहेगा। वायरल वीडियो में साकिब कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया बहुत दूर है, अगर हम इतनी दूर आ गए हैं तो आप केवल उस उत्साह का अनुमान लगा सकते हैं जो इस टूर्नामेंट के लिए है। जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच होता है तो पूरी ऊर्जा, लाइमलाइट इस भारत-पाकिस्तान मैच पर होती है। यह है सभी मैचों की मां है। 

साकिब ने कहा कि प्रशंसक बारिश से खेल बिगड़ने के बारे में चिंतित थे लेकिन मैंने उनसे कहा कि चलो बाल्टी लाते हैं, भले ही बारिश हो, हम पानी इकट्ठा करेंगे और इसे बाहर फेंक देंगे। आप अभी मौसम देखें, सूरज निकला है, इतना विटामिन-डी मिल रहा कि पूछिए मत। कहा कि बारिश हुई तो हम पानी इकट्ठा करेंगे और बाहर फेंक देंगे। रविवार को बाकी दिनों की बजाय पूर्वानुमान कुछ बेहतर नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार रविवार को 2 से 5 मिमी के बीच 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। मोमिन ने कहा कि बाबर आजम 20 ओवर बैटिंग करेंगे। बाबर के अलावा रिजवान भी खेलगा। अफरीदी वापस आ चुका है और हम सभी इस मैच का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

इंडिया V/S पाकिस्तान: सीट बेल्ट बांध लीजिए, एक बजे 1 लाख दर्शकों के बीच शुरू होगा भारत-पाक रोलर कॉस्टर राइड

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड