प्रेशर में थे किंग कोहली, हार्दिक ने कहा-'हो जाएगा हो जाएगा', जानें हाईवोल्टेज मैच में दोनों ने क्या बातें की

Published : Oct 24, 2022, 04:20 PM ISTUpdated : Oct 24, 2022, 04:21 PM IST
प्रेशर में थे किंग कोहली, हार्दिक ने कहा-'हो जाएगा हो जाएगा', जानें हाईवोल्टेज मैच में दोनों ने क्या बातें की

सार

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला कई मायनों में रोचक और रोमांचक था। जिस वक्ता पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से मैच पर हावी थी और उनके गेंदबाजा किसी को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे थे। तब हार्दिक पंड्या और विराट ने क्या-क्या बातें कहीं?

Virat Kohli-Hardik Pandya. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए महामुकाबला था और दोनों टीमों ने जो कमिटमेंट दिखाया वह काबिलेतारीफ रहा। नजदीकी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मैच जरूर हार गई लेकिन उनके खिलाड़ियों ने जिस तरह से मुकाबला किया वह हर टीम के लिए सीख लेने जैसी है। जिस वक्त भारतीय टीम पर प्रेशर बढ़ गया था और पाकिस्तान के गेंदबाज आग उगल रहे थे, उस वक्त भारत के दो शानदार खिलाड़ी क्रीज पर थे। इन खिलाड़ियों को अर्जुन की आंख की तरह सिर्फ जीत नजर आ रही थी। मैच में भारत को धमाकेदार जीत दिलाने वाले विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि मैच के दौरान उनके बीच क्या बातें हुईं। 

विराट ने क्या कहा- विराट कोहली ने मैच के बाद कहा यह स्वीकार करने में कोई परहेज नहीं है कि हम काफी दबाव में थे लेकिन सामने हार्दिक पंड्या एकदम फीयरलेस थे। उन्होंने निर्भिकता से कहा कि हो जाएगा, हो जाएगा। इसके बाद जब हार्दिक ने नवाज की गेंद पर दो शानदार छक्के जड़े तो थोड़ा कांफिडेंस आया कि हम कर सकते हैं। मैंने हार्दिक से कहा कि नवाज को अब अंत में लाया जाएगा और उससे पहले हमें अपना काम करना होगा। विराट ने कहा कि मेरी सोच थी कि रउफ के 19वें ओवर में कुछ अच्छे रन बन जाएं तो हमारा काम हो सकता है।

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा- हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैंने क्रिकेट में बहुत सारे छक्के मारे हैं लेकिन हारिस रउफ की पांचवीं और छठीं गेंद पर विराट ने जिस तरह से छक्का मारा, वह उनके अलावा कोई और नहीं कर सकता। हार्दिक ने कहा कि हर बाउंड्री के बाद हमारा जोश बढ़ रहा था। हम आपस में मिलकर अपना उत्साह दिखाते रहे। इमोशन इतना बड़ा था कि कुछ कह नहीं सकते। हार्दिक ने कहा कि विराट जैसे बल्लेबाज के साथ बैटिंग करने का अपना ही मजा है, अपना आनंद है। 

भारत-पाक मैच में विराट-हार्दिक की जोड़ी- पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खोकर मुश्किल में थी। 10 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन था। तब तक ओपनर केएल राहुल, कैप्टन रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विराट और हार्दिक ने 7वें ओवर से 10वें ओवर तक सिर्फ सिंगल और डबल पर फोकस किया। 12वें ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदले और 15 ओवर तक भारत का स्कोर 100 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद विराट कुछ ज्यादा आक्रामक हुए और चौके जड़े। 19.4 ओवर के बाद 8 गेंद पर भारत को जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। इसके बाद विराट के बल्ले से निकले 3 छक्कों ने यह मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारत ने पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 4 विकेट से हरा दिया।

यह भी पढ़ें

...जब पाकिस्तान से जीत के बाद इस दीवार के भी सब्र का बांध टूट गया, देखें हैरान कर देने वाला ये वीडियो
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार