IND V/S SA: टी20 विश्वकप के 13 वर्षों में अफ्रीकी टीम से कभी नहीं हारा भारत, जानें कहां देखें मैच, प्लेइंग XI

टी20 विश्वकप में भारत का महत्वपूर्ण मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। सुपर-12 स्टेज पर भारत का यह तीसरा मुकाबला होगा जबकि साउथ अफ्रीका की टीम भी सुपर 12 का तीसरा मैच खेलेगी। दोनों टीमों के यह मैच जीतना जरूरी है। 
 

India vs South Africa. टी20 विश्वकप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का महत्वपूर्ण मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में शाम 4.30 बजे शेड्यूल है। भारत आज का मुकाबला जीतता है तो सेमीफाइनल की बर्थ लगभग पक्की हो जाएगी। वहीं प्रचंड फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि भारतीय टीम 1 या दो बदलाव के साथ इस मैच में उतर सकती है। वहीं अफ्रीकी टीम में किसी भी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। दोनों टीमें टी20 विश्वकप में कई बार भिड़ चुकी हैं लेकिन हर बार पलड़ा भारत का ही भारी रहा है। 

हेड टू हेड मुकाबले में कौन आगे
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। इसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 9 बार जीत मिली है। लेकिन टी20 विश्वकप की बात करें तो पिछले 13 वर्षों में भारतीय टीम अफ्रीका से एक बार भी मैच नहीं हारी है। विश्वकप के हर मुकाबले में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी टीम पर भारी रही है। हालांकि पर्थ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा जहां कि कंडीशन तेज गेंदबाजों को रास आती है। 

Latest Videos

भारतीय टीम की मजबूती
टी20 विश्वकप में भारत अभी तक दो मैच खेल चुका है और टीम के बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं पिछले मैच में रोहित शर्मा ने भी हाफ सेंचुरी जड़कर लय में आने के संकेत दिए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव का प्रचंड फॉर्म जारी है और नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बड़ी जिम्मेदारी है और जब भी उन्हें मौका मिला है, वे टीम के लिए बेहतर खेले हैं। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम की मजबूती
दक्षिण अफ्रीकी टीम की मजबूती निःसंदेह उनकी गेंदबाजी है क्योंकि एनरिक नार्के और कसिगो रबाडा किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। बैटिंग की बात करें तो सदाबहरा डेविड मिलर टीम के लिए ट्रंप कार्ड हैं जबकि पिछले मैच में क्विंटन डी कॉक तूफानी पारी खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं। टीम के कप्तान बवूमा भी किसी वक्त विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। इसलिए दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी टफ होने जा रहा है। 

कब और कहां देखें मैच
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे पर्थ में शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

यह है संभावित टीम इंडिया- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

यह है संभावित अफ्रीकी टीम- टेंबा बवुमा, क्विंट डी कॉक, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, रिली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एनरिक नार्के, वेन पार्नेल, कसिगो रबाडा।  

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में मिताली राज करेंगी डेब्यू, मैच होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका, जानें कब, कहां और कैसे?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार