सार
टी20 विश्वकप 2022 में महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) के दूसरे करियर का आगाज होने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket) की पहचान मिताली राज कमेंटेटर के तौर पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में डेब्यू कर रही हैं।
Mithali Raj Debut As Commentetor. भारतीय महिला क्रिकेटरों में सफल रहीं मिताली राज टी20 विश्वकप में डेब्यू करने जा रही हैं। जी हां चौंकने की बात नहीं है, 6 विश्वकप खेल चुकी मिताली राज क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि कमेंटेटर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से मिताली कमेंट्री करती नजर आएंगी। हालांकि नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी भारतीय कमेंटेटर हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा के साथ मिताली कमेंट्री का रिहर्सल करती हुई नजर आईं।
स्टार स्पोर्ट्स ने किया ऐलान
एक दिन पहले ही आईसीसी इवेंट्स के ऑफिशियल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने इसका ऐलान किया और कहा कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में रविवार शाम 4.30 बजे से पर्थ से मिताली लाइव कमेंट्री करेंगी। इस मैच में मिताली के साथ ही सुनील गावस्कर, इयान स्मिथ, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले, ईसा गुहा और कई अन्य दिग्गज कमेंट्री करते नजर आएंगे। मिताली ने भी इस खबर पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्विट किया कि मैं इसके लिए उत्साहित हूं और अब इंतजार नहीं हो रहा है।
कौन हैं मिताली राज
इसी साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाली मिताली राज भारत में महिला क्रिकेट की पहचान यानी पोस्टर गर्ल हैं। मिताली अब तक कुछ 6 विश्वकप खेल चुकी हैं। मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सफलतम कप्तान भी रही हैं। मिताली टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रही हैं। मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 7805 रन बनाए हैं जबकि टेस्ट में उनके नाम 699 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें मिताली ने इस छोटे फॉर्मेट में 2364 रन बनाए हैं। 2019 में मिताली ने टी20 करियर से संन्यास ले लिया था।
यह भी पढ़ें