T20 World Cup: जीत के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल का टिकट पक्का, जानें दोनों देशों की क्या होगी प्लेइंग XI

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत अपना तीसरा और (India vs South Africa) अहम मुकाबला रविवार यानि 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। 
 

T20 World Cup Ind vs SA. टी20 विश्वकप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 30 अक्टूबर 2022 को शेड्यूल किया गया है। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल का बर्थ पक्का कर लेगा। वहीं दूसरी तरफ अफ्रीक के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है ताकि वे अंकतालिका में आगे बढ़ सकें। भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरूआती मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को अभी संघर्ष करना है। रविवार यानि 30 अक्टूबर को यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे खेला जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत चुका है भारत 
टी20 विश्वकप से ठीक कुछ दिन पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका को बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने अफ्रीकी टीम को 2-1 से हराने में सफलता पाई है। हालांकि यह दोनों टीमें विश्वकप की दावेदार हैं। 30 अक्टूबर को इनके बीच जब मुकाबला होगा तो पूरी दुनिया की निगाहें इनके उपर होंगी। इस लिहाज से मानसिक तौर पर भारतीय टीम को लाभ मिलेगा।

Latest Videos

दोनों के बीच हेड टू हेड मुकाबले
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 23 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारत को 13 बार जीत मिली है जबकि अफ्रीकी टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं। हालांकि विश्वकप टी20 में भारत का पलड़ा भारी है और टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है। लेकिन उन्हें क्विंट डी कॉक से जल्दी निबटना पड़ेगा क्योंकि डी कॉक ने विश्वकप 2022 में अपनी फॉर्म वापस पा ली है। वहीं अफ्रीकी टीम को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी को तोड़ना पड़ेगा क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज जहां चले, वह मुकाबला भारत ने जीता है। इस हिसाब के 30 अक्टूबर का मैच रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ जाती है।

दोनों टीमें है फॉर्म में
पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने अपना गेम खेला। विराट कोहली दोनों मैच में नाबाद रहे और कप्तान रोहित शर्मा भी पिछले मैच में फॉर्म वापस पा चुके हैं। वहीं अफ्रीकी टीम की बात करें तो क्विंटन डी कॉक, रीले रुसो के अलावा डेविड मिलर गजब की फॉर्म में हैं। अफ्रीकन बॉलिंग की बात करें तो कसिगो रबाडा, एनरिक नार्के के अलावा तबरेज शम्शी भी फॉर्म में हैं। कुल मिलाकर यह मैच शानदार और रोमांचक होने की संभावना है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- टेंबा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, रीजा होंड्रिक्स, रीले रूसो, ट्रिब्स स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एनरिक नार्के, कसिगो रबाडा, वेन पार्नेल, लुंगी एनडिगी।

यह भी पढ़ें

पहले ग्लेन फिलिप्स का तूफान फिर किवी बॉलर्स ने बिखेरी गिल्लियां, न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave