सार
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी सेंचुरी जड़ी। वहीं गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी।
New Zeland Beat Sri Lanka. टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकदार जीत दर्ज की है। सुपर-12 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया है। इस जीत में न्यूजीलैंड के बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स की शानदार सेंचुरी शामिल है जिन्होंने महज 61 गेंदों पर टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा शतक जड़ा। वहीं जब श्रीलंका की टीम बैटिंग करने उतरी के न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने शुरू में ही 3 विकेट चटकाकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद भी लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी श्रीलंकाई टीम महज 102 रनों पर ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के 168 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका टिम साउदी ने दिया और पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल किया और दो विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए और 4 विकेट हासिल किया। वहीं मिशेल संटेनर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया। ईश सोढ़ी ने भी 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से पूरी श्रीलंकाई टीम महज 102 रनों पर सिमट गई।
मुश्किल वक्त में बड़ी सेंचुरी
टी20 विश्वकप की दूसरी सेंचुरी जड़ने का कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने कर दिखाया है। फिलिप्स ने 64 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और अंतिम ओवर में ऑउट हुए। उनके अलावा डेरेल मिशेल ने 22 रनों की अहम पारी खेली और फिलिप्स के साथ मुश्किल वक्त में 84 रनों की पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने सिर्फ 1 रन ही बनाए। वहीं विकेट कीपर कॉनवे भी 1 रन बनाकर ऑउट हो गए। कप्तान विलियम्सन ने 8 रनों की पारी खेली। जेम्स नीशम ने 5 रन बनाए। सेंटनर ने 5 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली। टिम साउदी ने सिर्फ 1 गेंद खेली और 4 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए और श्रीलंका को 168 का टार्गेट दिया।
यह रही मैच की हाईलाइट्स
- ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंद पर 104 रन बनाए
- डेरेल मिशेल ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए
- मिशेल संटेनर ने 5 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए
- कसून रजिथा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिया
- वनिंदु हसरंगा ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया
- डशून शनाका ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए
- भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए
- ट्रेंट बोल्ट ने 13 रन देकर 4 विकेट लिया
- मिशेल संतेनर ने 21 रन देकर 2 विकेट लिया
- ईश सोढ़ी ने 21 रन देकर 2 विकेट लिया
श्रीलंका की गेंदबाजी कैसी रही
श्रीलंकाई टीम ने स्पिनर महेश दीक्षाना से पारी की गेंदबाजी की शुरूआत कराई और उन्होंने पहले ओवर में एलन को बोल्ड करके इस निर्णय को सही साबित किया। वहीं दूसरे ओवर में कॉनवे और तीसरे ओवर में कप्तान विलियम्सन भी चलते बने तो लगा कि श्रीलंकाई टीम हावी है। हालांकि उसके बाद मैदान पर ग्लेन फिलिप्स का तूफान आया जिन्होंने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया। दीक्षाना ने 4 ओवर में 35 रन दिए। वहीं कसून रजिथा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया। धनंजय डिसिल्वा ने 2 ओवर में 14 रन दिए 1 विकेट लिया। वनिंदु हसरंगा ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। लाहिरू कुमारा ने 3 ओवर में 37 रन दिए। करुणारत्ने ने 3 ओवर में 34 रन दिए।
यह भी पढ़ें