India V/S Zimbabwe: जिम्बाबवे पर भारी रही टीम इंडिया, टी20 विश्वकप में पहली भिडंत, जानें प्लेइंग XI

टी20 विश्वकप में सुपर-12 का अंतिम मुकाबला भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम फेवरेट मानी जा रही है लेकिन टीम20 में किसी को कम नहीं आंका जा सकता।
 

India vs Zimbabwe. टी20 विश्वकप का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाबवे के बीच खेला जाएगा। टी20 विश्वकप में दोनों टीमों की यह पहली भिडंत होगी। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम जिम्बाबवे से काफी आगे है लेकिन जिस तरह से टी20 विश्वकप में उलटफेर हुए हैं, उसे देखकर किसी भी टीम को कमतर आंकना गलत हो सकता है। 6 नवंबर को ही नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारत बनाम जिम्बाबवे का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। 

7 बार हुई टी20 मैचों में भिडंत
भारत और जिम्बाबवे के बीच अभी तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 5 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। जबकि जिम्बाबवे की टीम को दो बार जीत का मौका मिला है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 6 वर्ष पहले यानि 2016 में हुई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी। जिम्बाबवे की टीम इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हरा चुकी है और उनके खिलाड़ी किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। जिम्बाबवे के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो हालिया दौरे में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए थे।

Latest Videos

फॉर्म में है टीम इंडिया 
भारतीय टीम की बात करें तो ओपनर केएल राहुल ने पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। वहीं रोहित शर्मा भी एक हाफ सेंचुर लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बैट्समैन हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियां और हार्दिक पंड्या भी टीम के लिए बेहतर गेम दिखा चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने हर बार विकेट चटकाए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने हर मैच में किफायती गेंदबाजी की है। जिम्बाबवे की बात करें तो उनके ऑलराउंडर सिकंदर रजा सबसे दमदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। 

यह है संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, अर्शदीप सिंह। 

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: पाकिस्तान-बांग्लादेश के लिए क्वार्टरफाइनल मुकाबला, बांग्लादेश ने दिया 128 रनों का टार्गेट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट