टी20 विश्वकप में सुपर-12 का अंतिम मुकाबला भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम फेवरेट मानी जा रही है लेकिन टीम20 में किसी को कम नहीं आंका जा सकता।
India vs Zimbabwe. टी20 विश्वकप का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाबवे के बीच खेला जाएगा। टी20 विश्वकप में दोनों टीमों की यह पहली भिडंत होगी। आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम जिम्बाबवे से काफी आगे है लेकिन जिस तरह से टी20 विश्वकप में उलटफेर हुए हैं, उसे देखकर किसी भी टीम को कमतर आंकना गलत हो सकता है। 6 नवंबर को ही नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारत बनाम जिम्बाबवे का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
7 बार हुई टी20 मैचों में भिडंत
भारत और जिम्बाबवे के बीच अभी तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 5 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। जबकि जिम्बाबवे की टीम को दो बार जीत का मौका मिला है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 6 वर्ष पहले यानि 2016 में हुई थी जिसमें भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी। जिम्बाबवे की टीम इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हरा चुकी है और उनके खिलाड़ी किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। जिम्बाबवे के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो हालिया दौरे में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए थे।
फॉर्म में है टीम इंडिया
भारतीय टीम की बात करें तो ओपनर केएल राहुल ने पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। वहीं रोहित शर्मा भी एक हाफ सेंचुर लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बैट्समैन हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियां और हार्दिक पंड्या भी टीम के लिए बेहतर गेम दिखा चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने हर बार विकेट चटकाए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने हर मैच में किफायती गेंदबाजी की है। जिम्बाबवे की बात करें तो उनके ऑलराउंडर सिकंदर रजा सबसे दमदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।
यह है संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें