T20 World Cup: मेलबर्न में आया सूर्या का तूफान, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने

टी20 विश्वकप में 35 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। सूर्यकुमार यादव 1 कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। इस साल की अब तक की 28 पारियों में सूर्या ने यह रिकॉर्ड कायम कर लिया है। 
 

Suryakumar Yadav Records. सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाबवे के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 25 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 186 रनों का बड़ा टार्गेट बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं। एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्वकप 2022 में सबसे कम बॉल पर फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड बनाया है। सूर्या की यह पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

सूर्या की बैटिंग 5 ओवर में ठोंके 79 रन
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा जब भारत 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन ही बनाए थे। इसके बाद क्रीज पर पहुंचे सूर्या ने कमाल की बैटिंग शुरू की ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े हैं। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंद पर 51 रन, रोहित शर्मा 15 रन, विराट कोहली 26 रन और हार्दिक पंड्या ने भी 18 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली है।

Latest Videos

सूर्या ने बनाए 1000 से ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट के दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फिर से कमाल की पारी खेली है। मैच से पहले उनके खाते में एक साल में 965 थे लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो सूर्या के ने 1016 रन बना डाले। एक कैलेंडर ईयर में यह कारनामा करने वाले सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह रन 41.95 की औसत और 183.80 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। टी20 विश्वकप में सूर्या ने भारत की तरफ से सबसे कम बॉल पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाबवे के खिलाफ सिर्फ 22 गेंद पर हाफ सेंचुरी ठोंकी है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, तय हुईं सेमीफाइनल की चारों टीमें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी