T20 World Cup में टीम इंडिया के 5 चमत्कार: विराट का सुपरमैन कैच, 19वें ओवर का भूत और शमी का बवंडर

Published : Oct 17, 2022, 04:54 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 05:11 PM IST
T20 World Cup में टीम इंडिया के 5 चमत्कार: विराट का सुपरमैन कैच, 19वें ओवर का भूत और शमी का बवंडर

सार

टी20 विश्वकप के वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की नाक के नीच से जीत छीन ली। इसके पीछे खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अंतिम समय के तनाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपने बेसिक्स पर अड़े रहे।   

Team India Wins Over Australia. टी20 के वार्मअप मैच में टीम इंडिया की रोमांचक जीत में 5 प्लेयर्स की चमत्कार जुड़ा हुआ है। इन्होंने ऐसे समय स्ट्राइक किया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत रही। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को पहले मैच में रोमांचक और शानदार जीत दिला दी। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों ने कैसे चमत्कार किया...

ओपनर केएल राहुल- टीम इंडिया के केएल राहुल ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग जारी कर दी। भारत ने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए। 6 ओवर बाद जहां रोहित ने 9 गेंदों में केवल 13 रन बनाए थे वहीं राहुल उस समय 27 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए। राहुल की 57 रनों की दमदारी पारी के बल पर ही भारत 186 तक पहुंच पाया।

सूर्या फिर चमके- सूर्यकुमार यादव जब बैटिंग करने पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शॉर्टपिच गेंदे फेंकनी शुरू की। लेकिन सूर्या तो सूर्या है, वह कहां ठहरने वाला। उन्होंने शार्ट गेंदों को भी मैदान से बाहर भेजना शुरू कर दिया। 1 गेंद सूर्यकुमार यादव के हेलमेट से भी टकराई लेकिन उन्होंने प्रहार जारी रखा और 50 रन ठोंक दिए।

विराट कोहली का सिंगल हैंड- विराट कोहली ने पारी के 20वें ओवर में बाउंड्रीलाइन पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा जिसने मैच का पांसा ही पलट दिया। अगर वह गेंद बाउंड्री पार कर जाती तो शायद भारत को जीत नहीं मिलती। उसी ओवर में विराट कोहली ने एक शानदार रन आउट भी किया जिसने मैच भारत की झोली में डाल दिया।

हर्षल पटेल का 19वां ओवर- अभी तक भारतीय टीम के लिए पारी का 19वां ओवर काल की तरह था लेकिन आज हर्षल पटेल ने 19वें ओवर का नक्शा ही चेंज कर दिया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जमे जमाए कैप्टन फिंच को बोल्ड करने के बाद हर्षल ने सिर्फ 5 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया को 2 ओवर में 16 रनों की दरकार थी लेकिन 19वें ओवर के बाद 6 गेंद पर 11 रनों की जरूरत रह गई।

शमी का जलजला आया- मोहम्मद शमी ने पूरे मैच में एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन कैप्टन रोहित ने उन्हें 20वां ओवर करने के लिए बुलाया। इस ओवर शमी सिर्फ 4 रन दिए और 4 विकेट भी झटके। शमी ऐसी गेंदें डाल रहे थे जिसका जवाब कंगारू टीम के बल्लेबाजों के पास नहीं था। 

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में गदर मचाने वाले क्रिकेटर की पत्नी के साथ बदसलूकी, गाली दी और फेंक दिया मोबाइल
 

PREV

Recommended Stories

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली
IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन