T20 World Cup: टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा- 'दो मैचों से किसी को नहीं आंक सकते, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग'

टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नेट्स पर अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वे ही भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करेंगे। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 29, 2022 8:39 AM IST

KL Rahul Set To Open. टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बाद अब भारत का मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा। भारतीय खेमे के लिए चिंता की बात उनके ओपनर केएल राहुल की बैटिंग है। केएल राहुल ने प्रैक्टिस मैच में जरूर हाफ सेंचुरी जड़ी थी लेकिन भारत के दोनों मुकाबलों में वे रन नहीं बना सके हैं। टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि हम ओपनिंग में किसी बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केएल राहुल ही टीम की ओर से ओपनिंग करते दिखेंगे। 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब विक्रम से पूछा गया कि क्या केएल राहुल की जगह रिषभ पंत से ओपन कराया जा सकता है। इस पर बैटिंग कोच ने हंसते हुए जवाब दिया कि नहीं हम लोग ऐसा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो मैचों के आधार पर ऐसा नहीं किया जा सकता। राहुल नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और प्रैक्टिस भी बेहतर कर रहे हैं। रिषभ पंत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विक्रम राठौर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे कहा है कि वे आने वाले किसी भी मौके के लिए तैयार रहें। 

Latest Videos

बैटिंग कोच ने कहा कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। हम जानते हैं कि रिषभ पंत बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। हमने देखा है कि किसी मैच में वे विपक्षी टीम के खिलाफ क्या कर सकते हैं। इसलिए हमने उनसे कहा है कि स्टैंड बाई में रहें और किसी भी वक्त मौका मिल सकता है। यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वे मेंटली और फिजिकली फिट रहें। रविवार को जब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच होगा को कसिगो रबाडा और एनरिच नार्के भारतीय टॉप ऑर्डर की परीक्षा लेते नजर आएंगे।

यह मैच ग्रुप बी को टॉपर का नाम भी तय कर देगा और भारत मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो सकती है। वाका का यह मैदान काफी पुराना है लेकिन जिस पिच पर मैच होगा वह बिल्कुल नया है। इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलने की उम्मीद है जो कि बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हालात पैदा कर सकती है। इसलिए टीम इंडिया ऐसी टीम को उतारेगा जो पेशेंस के साथ बैटिंग कर सकें। 

यह भी पढ़ें

बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा- 'विराट कोहली अलग क्लास के खिलाड़ी, उनको कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है'
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले