T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने नामिबिया को हराया, सुपर-12 में जगह की पक्की

Published : Oct 18, 2022, 01:18 PM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 03:10 PM IST
T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने नामिबिया को हराया, सुपर-12 में जगह की पक्की

सार

टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में नीदरलैंड ने नामिबिया (Netherland vs Namibia) की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। यह वही नामिबिया की टीम है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी लेकिन आज नीदरलैंड ने उन्हें हरा दिया।  

Netherland Beat Namibia. विश्वकप टी20 में क्वालीफाइंग मुकाबले चल रहे हैं और आज नीदरलैंड ने नामिबिया की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। नामिबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 3 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। नीदरलैंड की जीत के हीरो एक बार फिर बेस डी लीडे बने जिन्होंने पहले बॉलिंग और बाद में बैटिंग करते हुए नामिबिया की हार सुनिश्चित कर दी।

नामिबिया ने बनाए 121 रन
टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और जॉन फ्रीलिक ने 48 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। वहीं माइकल वैन ने 19 गेंद पर 20 बनाए जबकि स्टीफन बार्ड ने 22 गेंद पर 19 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड के स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए नामिबिया के बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट्स लगाने का मौका नहीं दिया। बेस डी लीडे ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके जबकि वान डर मर्व न 1 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं टिम प्रिंगल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। नामिबिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 121 रन बनाए।

नामिबिया की बैटिंग

  • जान फ्रीलिक 48 गेंद 43 रन
  • माइकल वैन 19 गेंद 20 रन
  • स्टीफन बार्ड 22 गेंद 19 रन 

नामिबिया की बॉलिंग

  • जेजे स्मिट 4 ओवर 24 रन 2 विकेट
  • जान फ्रीलिक 4 ओवर 16 रन 1 विकेट
  • बर्नार्ड स्कोल्ट्ज 4 ओवर 21 रन 1 विकेट

3 गेंद पहले जीता नीदरलैंड
टी20 मैचों में 122 रनों का टार्गेट कोई बड़ा लक्ष्य नहीं होता है और नीदरलैंड ने जिस तरह से शुरूआत की, उससे लगा कि टीम जल्द ही मुकाबला खत्म कर देगी। लेकिन 6 ओवर के बाद नामिबिया के गेंदबाजों ने बढ़िया बॉलिंग की और रनों पर अंकुश लगा दिया। हालांकि यहां भी बेस डी लीडे की 30 गेंद पर 30 रनों की पारी ने नामिबिया के हाथ से जीत छीन ली। नीदरलैंड के ओपनर विक्रमजीत सिंह ने तेज शुरूआत की और 31 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मैक्स ओ दाउद ने 35 गेंद पर 35 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि जीत बेस डी लीडे ने दिलाई और 30 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे। 

नीदरलैंड की बैटिंग

  • विक्रमजीत सिंह 31 गेंद 39 रन
  • मैक्स ओ दाउद 35 गेंद 35 रन
  • बेस डी लीडे 30 गेंद 30 रन 

नीदरलैंड की बॉलिंग

  • बेस डी लीडे 3 ओवर 18 रन 2 विकेट
  • वान डर मर्व 1 ओवर 6 रन 1 विकेट
  • टिम प्रिंगल 3 ओवर 15 रन 1 विकेट

यह भी पढ़ें

मैच के दौरान कोहली को लड़की ने दिया ऐसा लुक कि शर्म से लाल हो गए विराट
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार