T20 World Cup में आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने लिया हैट्रिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक्सीलेंट डेथ ओवर बॉलिंग

टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले में जोशुआ लिटिल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। लिटिल ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर पवैलियन भेजकर विश्वकप का दूसरा हैट्रिक लिया है। जोशुआ ने तेजी से रन बना रही न्यूजीलैंड टीम की लगाम 19वें ओवर में थाम ली। 
 

Joshua Little Hat-trick.  टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले में जोशुआ लिटिल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। लिटिल ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर पवैलियन भेजकर टी20 विश्वकप का दूसरा हैट्रिक लिया है। जोशुआ ने तेजी से बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की लगाम 19वें ओवर में थाम ली जिसके बाद 200 करीब पहुंचने जा रही न्यूजीलैंड की टीम 185 तक ही पहुंच पाई। कप्तान केन विलियम्सन की हाफ सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। आयरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 186 रन बनाने होंगे।

19वें ओवर में लिया हैट्रिक
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 18वें ओवर में दो कड़क छक्के मारकर टी20 विश्वकप में पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वे तेजी से रन बना रहे थे और आयरलैंड की तरफ से 19वां ओवर लेकर जोशुआ लिटिल आए जिन्होंने कप्तान विलियम्सन को कैच कराकर पहला विकेट हासिल किया। फिर नए बल्लेबाज जिम्मी नीशम आए और लिटिल की गेंद बल्ले और पैड के बीच ब्लॉक होल बनाते हुए पैड पर जा लगी और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया। हालांकि बैट्समैन ने रिव्यू का सहारा लिया लेकिन वे ऑउट माने गए। हैट्रिक बॉल का सामना करने पहुंचे मिशेस सेंटनर कुछ समझ पाते कि गेंद सीधे पैड पर लगी और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू देने में जरा भी देर नहीं लगाई। जोशुआ लिटिल ने टी20 विश्वकप का दूसरा हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड को सरप्राइज कर दिया।

Latest Videos

मयप्पन ने लिया था पहला हैट्रिक
टी20 विश्वकप 2022 में पहला हैट्रिक लेने का कारनामा यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने लिया। कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ क्वालीफाइंग राउंड में यह हैट्रिक लेकर दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा। टी20 विश्वकप के इतिहास में कार्तिक मयप्पन पहले एशियाई हैं जिन्होंने हैट्रिक ली। साथ ही वे टी20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बने। अब आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ऐसा करने वाले 6वें गेंदबाज बने हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल