टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश में जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
Pakistan V/S Bangladesh. टी20 विश्वकप 2022 में बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान का मुकाबला क्वार्टरफाइनल का मैच बन गया है क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि उनकी बैटिंग उतनी बढ़िया नहीं हो पाई जितनी होनी चाहिए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए
ऐसी रही बांग्लादेश की बैटिंग
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम के ओपनर नाजमुल हुसैन शांटो ने 48 गेंद पर 54 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन वे अंत तक नहीं रुक पाए। वहीं भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले लिटन दास सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। सौम्य सरकार ने 17 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब उल हसन एक भी रन नहीं बना पाए और शादाब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। मोसाद्देक हुसैन भी कोई रन नहीं बना पाए। तस्कीन अहमद 1 रन पर ऑउट हो गए। नसुम अहमद ने सिर्फ 7 रन बनाए। लास्ट में आफिफ हुसैन ने 24 रनों की अच्छी पारी खेली। इस तरह से बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए।
पाकिस्तान की गेंदबादी कैसी रही
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। वहीं नसीम शाह ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए। मोहम्मद वसीम ने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए। हारिस रउफ ने 4 ओवर में 21 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। स्पिनर शाबाद खान न 4 ओवर में 30 रन दिए और 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। इफ्तिखार अहमद को 1 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: इस श्रीलंकाई क्रिकेटर को सिडनी से किया गया गिरफ्तार, लगा है दुष्कर्म का आरोप