T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों ताकत क्या है? किस मोर्चे पर चेक एंड बैलेंस की जरूरत

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें भारत (Team India) के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। इनमें भारत का मुकाबला इंग्लैंड से और पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड से होगा।
 

T20 World Cup Updates. टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा। चारों टीमें शानदार तरीके से सेमीफाइनल में पहुंची हैं और खिताब जीतने से महज चंद कदम दूर हैं। सभी टीमें यही सोच रही हैं कि सिर्फ अगले दो मैच जीतकर वे किस तरह से विश्व चैंपियन बन सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों की ताकत क्या है...

सबसे पहले टीम इंडिया की बात कर लें
टी20 विश्वककप में भारतीय टीम की बात करें सुपर-12 के 5 मैचों में 4 जीतने वाली यह इकलौती टीम है औस सबसे ज्यादा 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम की बल्लेबाजी शानदार हो रही है और विराट कोहली-सूर्यकुमार यादव टॉप फॉर्म में हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की गेंदबाजी भी पिछले कुछ महीनों के मुकाबले बेहतर है। 

Latest Videos

टीम इंडिया की ताकत

टीम इंडिया की कमजोरी- भारतीय टीम ने विश्वकप में 4 मुकाबले जीते हैं और 1 करीबी मुकाबला हारी है। टीम की कमजोरी सिर्फ यही है कि शुरूआत के 6 ओवर्स के पॉवर प्ले में टीम को अभी तक बढ़िया स्टार्ट नहीं मिला है।

अब पाकिस्तान को थोड़ा समझ लें 
वैसे तो बीते रविवार से पहले यह माना जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम का वर्ल्डकप सफर समाप्त हो चुका है। लेकिन नीदरलैंड की अफ्रीका पर जीत ने टीम को मौका दिया और पाकिस्तान ने इसे दोनों हाथों से लपका। बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 

पाकिस्तान की ताकत भी जानें

पाकिस्तान की कमजोरी- पाकिस्तानी टीम की कमजोरी को देखें तो यह टीम भी ओपनिंग में जूझ रही है। कप्तान बाबर आजम- रिजवान की जोड़ी बेहतर स्टार्ट नहीं दे पाई है। वहीं दबाव के वक्त टीम की फील्डिंग और बॉलिंग भी कोलैप्स होती नजर आई है।

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी जान लें 
टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले 200 रन बनाए फिर उन्हें 86 रनों से हराकर पहला बड़ा उलटफेर कर दिया। न्यूजीलैंड में 5 में से 3 मुकाबले जीते और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 1 मैच बारिश की वजह से धुल गया था। टीम 7 अंकों के साथ ग्रुप 1 में टॉप पोजीशन पर है और टीम के प्लेयर्स का कमिटमेंट लाजवाब है।

न्यूजीलैंड की ताकत क्या है

न्यूजीलैंड की कमजोरी- न्यूजीलैंड की कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है। शुरू में कॉनवे और एलन तेज शुरूआत करते हैं और बाद में केन विलियम्सन और फिलिप्स रन गति बढ़ाते हैं। हालांकि हार्ड हिटर जिम्मी नीशम अभी तक कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 

अब इंग्लैंड की बात कर लें 
इंग्लैंड की टीम ने भी टी20 विश्वकप की शुरूआत जीत के साथ की और पूरी टीम यूनिट की तरह खेल रही है। आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से मिली हार टीम के लिए झटका थी लेकिन इंग्लैंड ने बाकी टीमों के खिलाफ बढ़िया खेल दिखाया। कुल 5 मैचों में 3 जीत 1 हार और 1 बेनतीजा मैच के बाद टीम का रनरेट ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रहा और वह सेमीफाइनल में पहुंची। जबकि 7 अंक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई।

इंग्लैंड की ताकत क्या है

इंग्लैंड की कमजोरी क्या है- इंग्लिश टीम की कमजोरी को देखें तो मिडिल ऑर्डर इनकी भी कमजोरी है। बड़े मुकाबलों में अक्सर टीम टॉप ऑर्डर पर ज्यादा डिपेंड रहती है जिसकी वजह से इन्हें समस्या हो सकती है। इंग्लैंड का मुकाबला भारतीय टीम के साथ 10 नवंबर को है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8 खिलाड़ियों की टीमें सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़