सार
टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) की बात करें तो सेमीफाइनल (Semifinal) में शीर्ष 4 टीमें पहुंच चुकी हैं। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम जबकि ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकी हैं।
T20 World Cup Updates. टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज ग्रुप के सभी खत्म हो चुके हैं और चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इसमें भारत का मुकाबला इंग्लैंड से और पाकिस्तानी टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होनी तय है। इन दोनों मैच की विजेता टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन जिन टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए हैं, वह टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं। टी20 विश्वकप 2022 के टॉप-10 क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारत के दो बल्लेबाज और न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज ही शामिल है। यानि टॉप स्कोरर्स की सूची में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम का एक भी प्लेयर नहीं है। आइए जानते हैं कैसे...
पहले जानें टॉप टेन में कौन-कौन
टॉप टेन की लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली है जिन्होंने 5 मैच में 246 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर नीदरलैंड टीम के मैक्स ओ डॉड का नाम है जिनकी टीम ने अफ्रीकी टीम को हराकर सारा समीकरण ही पलट दिया। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव 225 रनों के साथ हैं। नंबर 4 पर श्रीलंका के कुशल मेंडिस हैं जिन्होंने 223 रन बनाए हैं। जिम्बाबवे के सिकंदर रजा लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं जिनके नाम 219 रन हैं। 6 नंबर पर श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका हैं जिन्होंने 214 रन बनाए। नंबर 7 पर आयरलैंड के लोकर्न टकर हैं जिनके नाम 204 रन हैं। नंबर 8 पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने जिन्होंने 1 शतक के साथ कुल 195 रन बनाए हैं। 9वें नंबर पर बांग्लादेश के शांटो हैं जिनके नाम 180 रन हैं, वहीं 10वें नंबर श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा हैं जिन्होंने 177 रन बनाए हैं।
जानें टी20 वर्ल्डकप 2022 के टॉप 10 बैट्समैन
- नंबर वन पर विराट कोहली
- नंबर दो पर नीदरलैंड के मैक्स ओ डॉड
- नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव
- नंबर चार पर श्रीलंका के कुशल मेंडिस
- नंबर पांच पर जिम्बाबवे के सिकंदर रजा
- नंबर 6 पर श्रीलंका के पथुम निसांका
- नंबर 7 पर आयरलैंड के लोकर्न टकर
- नंबर 8 पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स
- नंबर 9 पर बांग्लादेश के ए शांटो
- नंबर 10 पर श्रीलंका के डी डिसिल्वा
कब-किसका होगा मुकाबला
- बुधवार 9 नवंबर को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मैच
- न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का मैच दोपहर 1.30 बजे से होगा
- गुरूवार 10 दिसंबर को भारत बनाम इंग्लैंड का मैच
- गुरूवार को यह मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे होगा
पाकिस्तान-इंग्लैंड का एक भी प्लेयर नहीं
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के दो खिलाड़ी यानि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में नंबर 1 और 3 पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 8वें नंबर पर मौजूद हैं। आश्चर्य वाली बात है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम का कोई भी प्लेयर टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल नहीं है। वहीं सुपर 12 स्टेज से बाहर जाने वाली श्रीलंकाई टीम के 3 खिलाड़ी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं। नीदरलैंड, जिम्बाबवे, आयरलैंड और बांग्लादेश के भी एक-एक प्लेयर इस लिस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें