T20 World Cup: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, तय हुईं सेमीफाइनल की चारों टीमें

टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम भारत के साथ सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है। इस मैच के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों से पर्दा भी उठ चुका है। 
 

Pakistan Enters Semifinal. टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके बाद पाक टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की जीत के साथ ही विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई हैं। पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद हारिस की अच्छी बैटिंग और शाहीन शाह अफरीदी की शानदार बॉलिंग का बड़ा योगदान है।

ऐसे जीती पाकिस्तान की टीम 
बांग्लादेश के 127 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 32 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 33 गेंद पर 25 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 11 गेंद पर 4 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की। वहीं शान मसूद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। जबकि बांग्लादेश की बात करें तो शुरू में उनकी फील्डिंग बेहतर नहीं हुई जिसकी वजह से कुछ कैच छूटे और बाउंड्री लगी। पाकिस्तान को सिर्फ 128 रन ही बनाने थे जिसकी वजह से वह ये मुकाबला जीत पाई।

Latest Videos

यह हैं सेमीफाइनल की चार टीमें

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. न्यूजीलैंड
  4. इंग्लैंड

बांग्लादेश ने बनाए सिर्फ 127 रन
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम के ओपनर नाजमुल हुसैन शांटो ने 48 गेंद पर 54 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन वे अंत तक नहीं रुक पाए। वहीं भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले लिटन दास सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। सौम्य सरकार ने 17 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब उल हसन एक भी रन नहीं बना पाए और शादाब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। मोसाद्देक हुसैन भी कोई रन नहीं बना पाए। तस्कीन अहमद 1 रन पर ऑउट हो गए। नसुम अहमद ने सिर्फ 7 रन बनाए। लास्ट में आफिफ हुसैन ने 24 रनों की अच्छी पारी खेली। इस तरह से बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए।

शाहीन शाह अफरीदी ने झटके 4 विकेट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। वहीं नसीम शाह ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए। मोहम्मद वसीम ने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए। हारिस रउफ ने 4 ओवर में 21 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। स्पिनर शाबाद खान न 4 ओवर में 30 रन दिए और 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। इफ्तिखार अहमद को 1 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

India V/S Zimbabwe: जिम्बाबवे पर भारी रही टीम इंडिया, टी20 विश्वकप में पहली भिडंत, जानें प्लेइंग XI
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts