T20 World Cup में जब 2 बार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ चमत्कार

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) से लगभग बोरिया बिस्तर बांधने को तैयार बैठी पाकिस्तान की किस्मत सुबह ऐसी चमकी कि शाम तक वह सेमीफाइनल में पहुंच गई। ऐसा पाकिस्तान के साथ पहली बार नहीं हुआ है। 1992 में भी ऐसी ही शुरूआत के बाद पाक टीम विश्व विजेता बनी थी। 
 

Manoj Kumar | Published : Nov 8, 2022 4:31 AM IST / Updated: Nov 08 2022, 10:17 AM IST

Pakistan Cricket Team. टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और कप्तान बाबर आजम ने यह ऐलान भी कर दिया कि अब हम तैयार हैं। इस कांफिडेंस के साथ पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में भी पहुंच जाए तो चौंकने की बात नहीं है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम के साथ ऐसे चमत्कार होते रहे हैं और यह टीम बड़े टूर्नामेंट को जीतती रही है। 2007 के पहले टी20 विश्नकप में पहला मैच भारत से हारने के बाद यह टीम फाइनल तक पहुंची। 1992 में तो दो करारी हार के बाद टीम विश्व विजेता तक बन गई। 

1992 में क्या हुआ था
1992 का विश्वकप भी ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था और पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे। पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज से 10 विकेट से हार गई। वहीं तीसरे मैच में मुकाबला इंग्लैंड से हुआ पाकिस्तान की पूरी टीम महज 74 रनों पर सिमट गई। इस मैच में हुई बारिश ने पाक टीम को 1 अंक दिला दिया। अगले दो मुकाबले वह भारत और साउथ अफ्रीका से फिर हार गई। तब 5 मैच में 1 जीत के साथ पाकिस्तान के सिर्फ 3 अंक थे और यह माना जा रहा था कि यह टीम विश्वकप से बाहर हो जाएगी। वहां से टीम ने कमबैक किया और अगले तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। 1992 में भी पाकिस्तान का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से हुआ और पाक टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान 1992 की विश्वविजेता बनकर लौटी।

Latest Videos

2009 में 3 में 2 मैच हारकर भी जीता खिताब
2009 का टी20 विश्वकप पाकिस्तान के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। पहले मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हराया। वहां भी पाकिस्तान 3 में से 2 मैच हारकर विश्वकप से बाहर निकलने वाली थी। उसके सामने एक ही रास्ता था कि वह लास्ट के दोनों लीग मैच जीते। पाकिस्तान ने दोनों मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंच गई। सामने साउथ अफ्रीका की थी जो फेवरेट मानी जा रही थी लेकिन पाकिस्तान ने अफ्रीका को भी हरा दिया और फाइनल में पहुंची। फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 

कब-कब चमकी किस्मत

2007 में हार से किया आगाज
2007 के पहले टी20 विश्वकप में भी पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला भारत से हार गई। वहां भी पाकिस्तान ने कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया। 2007 का सेमीफाइन भी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुआ और पाक टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुए और उस रोमांचक मुकाबले में धोनी ब्रिगेड ने नजदीकी मुकाबला जीता। तब भारत टी20 का विश्व चैंपियन बना।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: रोहित शर्मा के दाहिन कलाई पर लगी चोट, दर्द से राहत मिलते ही दोबारा की नेट प्रैक्टिस

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल