T20 World Cup: रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी तो टूटे कई रिकॉर्ड्स, जानें कैप्टन ने युवी के रिकॉर्ड को कैसे तोड़ा

टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी है। रोहित ने 3 छक्के लगाकर युवराज सिंह का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही सचिन और क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली है। 
 

Rohit Sharma Records. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप 2022 की पहली हाफ सेंचुरी जड़ी है। इस पारी में धीमी शुरूआत के बाद रोहित शर्मा लय में नजर आए और पारी के दौरान 3 बेहतरीन छक्के जड़े। इन छक्कों के दम पर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर बन गए हैं। 

क्रिस गेल व सचिन की बराबरी
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप में 9वां अर्धशतक जड़ा है। इस तरह उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस बल्लेबाजन विश्वकप में 9 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 23 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने भी 23वीं बार ऐसा करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन दोनों मामलों में अभी भी विराट कोहली रोहित शर्मा से आगे हैं। विराट ने टी20 विश्वकप में अभी तक 11 हाफ सेंचुरी जड़ी है जबकि आईसीसी टूर्नामेंट में 50 या 50 से ज्यादा रन 24 बार बनाए हैं। 

Latest Videos

रोहित ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
टी20 विश्वकप के इतिहास में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर थे लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में भी विराट कोहली 57 रनों के साथ अभी भी नंबर वन पर है। जबकि रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी के 47 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अब धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ बहुत धीमी शुरूआत की लेकिन बाद में बड़े शॉट्स लगाकर हाफ सेंचुरी जड़ी।

तीन बार मिला रोहित को जीवनदान
भारत बनाम नीदरलैंड के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को तीन बार जीवनदान मिला और उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ दी। दो बार तो वे कैच ऑउट होते-होते बचे। जबकि तीसरी बार अंपायर ने एलबीडब्ल्यू ऑउट दे दिया लेकिन रिव्यू के बाद रोहित शर्मा को नॉट ऑउट करार दिया गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने जड़ी सेंचुरी, गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, सेमीफाइनल की राह आसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस