T20 World Cup: 43 रन पर PAK के 4 विकेट, इसके बाद आया शादाब खान का तूफान, 20 बॉल पर ठोंक दी फिफ्टी

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के मैच में शादाब खान ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। शादाब खान ने सिर्फ 20 गेंद पर तेज अर्धशतक लगाया जिसके दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 185 रन बनाए।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 3, 2022 10:51 AM IST / Updated: Nov 03 2022, 04:28 PM IST

Shadab Khan Fastest Half Century. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी है। पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में पाक टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन इफ्तिखार ने विकेट जमाया और लास्ट के ओवर्स में शादाब के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

पहले इफ्तिखार ने जमाई फिफ्टी
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में पहले 7 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 43 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद क्रीज पर पहुंचे इफ्तिखार अहमद ने शानदार बैटिंग शुरू की और 35 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद शादाब खान पहुंचे और शानदार छक्का मारकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। शादाब खान ने 20 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ दी जिसमें 4 छक्के और 3 चौके जड़े। शादाब की बैटिंग के दम पर ही पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

ऐसी रही पाकिस्तान की बैटिंग
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 4 गेंद पर 4 रन बनाए वहीं कप्तान बाबर आजम ने फिर निराश किया और 15 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर ऑउट हो गए।  मोहम्मद हरीस ने 11 गेंद पर 28 रन, शान मसूद ने 6 गेंद पर 2 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने 22 गेंद पर 28 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर शादाब खान का तूफान आया जिन्होंने 22 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। नसीम शाह ने 5 रन और हारिस रउफ ने 3 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में कुल 185 रन बना डाले।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: विराट कोहली पर फेक फील्डिंग के आरोप, हर्षा भोगले ने बंद कर दी बांग्लादेश की बोलती
 

Share this article
click me!