T20 World Cup: हार में भी जश्न का मौका दे गए सूर्या, फैंस बोले-'ये अपना सेंटा है, जब आता है खुशियां लाता है'

Published : Oct 31, 2022, 10:33 AM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 10:36 AM IST
T20 World Cup: हार में भी जश्न का मौका दे गए सूर्या, फैंस बोले-'ये अपना सेंटा है, जब आता है खुशियां लाता है'

सार

टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत (India vs South Africa) को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम भले ही हार गई लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेजोड़ पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को खुशियां जरूर दे डालीं। सूर्या ने कई रिकॉर्ड भी बनाए।   

T20 World Cup Surya Kumar Yadav. टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबले चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में भले ही शिकस्त दे दी लेकिन टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बिंदास पारी से फिर क्रिकेट फैंस को लाजवाब कर दिया। सूर्या की इस पारी में कई रिकॉर्ड्स बने और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने उस वक्त 62 रनों की पारी खेली जब भारतीय टीम 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी। 

सोशल मीडिया पर भी चमके सूर्या
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में सूर्यकुमार यादव जब बैटिंग करने उतरे तो भारतीय टीम 3 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी। देखते ही देखते उनके सामने दीपक हुडा और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में ऑउट हो गए। अब क्रीज पर अंतिम बैटिंग जोड़ी सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक मौजूद थे। दोनों ने पारी आगे बढ़ानी शुरू की और सूर्यकुमार यादव ने बिना डरे अपने शॉट्स लगाने चालू कर दिए। मुश्किल वक्त में भारत के लिए 40 गेंद पर 62 रनों की बड़ी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने शानदार छक्के और लाजवाब चौके जड़े। उनकी इस पारी पर फैंस भी फिदा हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तो अपना सेंटा है, जब भी आता है तो खुशियां ही लाता है। 

टी20 विश्वकप में बैक टू बैक फिफ्टी

  • गौतम गंभीर 2007 में 51 और 58 रन
  • युवराज सिंह 2007 में 58 और 70 रन
  • रोहित शर्मा 2014 में 62 और 56 रन 
  • विराट कोहली 2014 में 54 और 57 रन
  • विराट कोहली 2014 में 72 और 74 रन
  • विराट कोहली 2016 में 82 और 89 रन
  • केएल राहुल 2021 में 69 और 50 रन
  • विराट कोहली 2022 में 82 और 62 रन
  • सूर्यकुमार यादव 2022 में 51 और 50 रन

हार में भी हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज 
भारतीय टीम की हार में भी हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों में अब सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया से हारे मैच में रोहित शर्मा ने 79 रन बनाए थे। श्रीलंका से मिली हार वाले मैच में विराट कोहली ने 77 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका से मिली हार में सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें

T20 Word Cup: तीक्षणा बने तीरंदाज, अर्शदीप का एयरोप्लेन स्टाइल, ये भाई साहब तो रोनाल्डो के फैन निकले..
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?
IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर