T20 World Cup: हार में भी जश्न का मौका दे गए सूर्या, फैंस बोले-'ये अपना सेंटा है, जब आता है खुशियां लाता है'

टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत (India vs South Africa) को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम भले ही हार गई लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेजोड़ पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को खुशियां जरूर दे डालीं। सूर्या ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। 
 

T20 World Cup Surya Kumar Yadav. टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबले चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में भले ही शिकस्त दे दी लेकिन टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बिंदास पारी से फिर क्रिकेट फैंस को लाजवाब कर दिया। सूर्या की इस पारी में कई रिकॉर्ड्स बने और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने उस वक्त 62 रनों की पारी खेली जब भारतीय टीम 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी। 

सोशल मीडिया पर भी चमके सूर्या
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में सूर्यकुमार यादव जब बैटिंग करने उतरे तो भारतीय टीम 3 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी। देखते ही देखते उनके सामने दीपक हुडा और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में ऑउट हो गए। अब क्रीज पर अंतिम बैटिंग जोड़ी सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक मौजूद थे। दोनों ने पारी आगे बढ़ानी शुरू की और सूर्यकुमार यादव ने बिना डरे अपने शॉट्स लगाने चालू कर दिए। मुश्किल वक्त में भारत के लिए 40 गेंद पर 62 रनों की बड़ी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने शानदार छक्के और लाजवाब चौके जड़े। उनकी इस पारी पर फैंस भी फिदा हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तो अपना सेंटा है, जब भी आता है तो खुशियां ही लाता है। 

Latest Videos

टी20 विश्वकप में बैक टू बैक फिफ्टी

हार में भी हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज 
भारतीय टीम की हार में भी हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों में अब सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो गया। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया से हारे मैच में रोहित शर्मा ने 79 रन बनाए थे। श्रीलंका से मिली हार वाले मैच में विराट कोहली ने 77 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका से मिली हार में सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें

T20 Word Cup: तीक्षणा बने तीरंदाज, अर्शदीप का एयरोप्लेन स्टाइल, ये भाई साहब तो रोनाल्डो के फैन निकले..
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य