T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, क्विंटन डीकॉक ने की रनों की बौछार

टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे की टीम के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा है। पहले यह मैच 20 ओवर से 9 ओवर का किया गया लेकिन जब अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो महज 3 ओवर बाद फिर से बारिश आ गई।
 

T20 World Cup Updates. टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे की टीम के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा है। पहले यह मैच 20 ओवर से 9 ओवर का किया गया लेकिन जब अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो महज 3 ओवर बाद फिर से बारिश आ गई। इसके बाद मैच को रोक दिया गया है और बाद में कैंसिल कर दिया गया। इस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम को जिम्बाबवे के साथ 1 अंक का बंटवारा करना पड़ा जबकि अफ्रीका की टीम मैच जीतने की कगार पर थी।

क्या हुआ इस मैच में 
टी20 विश्वकप के मैच में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से धुल गया है। पहले 20 ओवर की जगह यह तय किया गया कि मैच सिर्फ 9-9 ओवर का खेला जाएगा। जिसके बाद जिम्बाबवे की टीम ने बैटिंग शुरू की और 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बना दिए। जिम्बाबवे की टीम के बैट्समैन वेस्ले मधेवी ने 18 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं मिल्टन शुम्बा ने 20 गेंद पर 18 रन बनाया। रैगिस चकाबा ने 8 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी निडी ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि वेन पार्नेल ने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं एनरिच नॉर्टे ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। जिम्बाबवे ने 9 ओवर में 79 रन बनाए और अफ्रीका को 80 रनों का टार्गेट दिया।

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीक के 3 ओवर में 51 रन
9 ओवर में 80 रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को बारिश की वजह से 7 ओवर में जीत के लिए 64 रनों का टार्गेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने तूफानी शुरूआत की और महज 18 गेंदो पर नाबाद 47 रनों की पारी खेल डाली। कप्तान तेंबा बवुमा 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे और 3 ओवर में अफ्रीका ने 51 रन बना लिए। इसके बाद फिर से बारिश आ गई और खेल को वहीं रोक दिया गया। जिम्बाबवे के गेंदबाज सिकंदर रजा ने 1 ओवर में 11 रन दिए। वहीं रिचर्ड नगारवा ने 1 ओवर में 17 रन खर्च किए। जबकि तेंडई चतारा ने 1 ओवर में 23 रन दे दिए। हालांकि यह मैच बेनतीजा खत्म हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, इन दो बांग्लादेशी गेंजबाजों ने लूटी महफिल

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग