T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, क्विंटन डीकॉक ने की रनों की बौछार

टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे की टीम के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा है। पहले यह मैच 20 ओवर से 9 ओवर का किया गया लेकिन जब अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो महज 3 ओवर बाद फिर से बारिश आ गई।
 

T20 World Cup Updates. टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाबवे की टीम के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा है। पहले यह मैच 20 ओवर से 9 ओवर का किया गया लेकिन जब अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो महज 3 ओवर बाद फिर से बारिश आ गई। इसके बाद मैच को रोक दिया गया है और बाद में कैंसिल कर दिया गया। इस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम को जिम्बाबवे के साथ 1 अंक का बंटवारा करना पड़ा जबकि अफ्रीका की टीम मैच जीतने की कगार पर थी।

क्या हुआ इस मैच में 
टी20 विश्वकप के मैच में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से धुल गया है। पहले 20 ओवर की जगह यह तय किया गया कि मैच सिर्फ 9-9 ओवर का खेला जाएगा। जिसके बाद जिम्बाबवे की टीम ने बैटिंग शुरू की और 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बना दिए। जिम्बाबवे की टीम के बैट्समैन वेस्ले मधेवी ने 18 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं मिल्टन शुम्बा ने 20 गेंद पर 18 रन बनाया। रैगिस चकाबा ने 8 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी निडी ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि वेन पार्नेल ने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं एनरिच नॉर्टे ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। जिम्बाबवे ने 9 ओवर में 79 रन बनाए और अफ्रीका को 80 रनों का टार्गेट दिया।

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीक के 3 ओवर में 51 रन
9 ओवर में 80 रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को बारिश की वजह से 7 ओवर में जीत के लिए 64 रनों का टार्गेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने तूफानी शुरूआत की और महज 18 गेंदो पर नाबाद 47 रनों की पारी खेल डाली। कप्तान तेंबा बवुमा 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे और 3 ओवर में अफ्रीका ने 51 रन बना लिए। इसके बाद फिर से बारिश आ गई और खेल को वहीं रोक दिया गया। जिम्बाबवे के गेंदबाज सिकंदर रजा ने 1 ओवर में 11 रन दिए। वहीं रिचर्ड नगारवा ने 1 ओवर में 17 रन खर्च किए। जबकि तेंडई चतारा ने 1 ओवर में 23 रन दे दिए। हालांकि यह मैच बेनतीजा खत्म हुआ और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, इन दो बांग्लादेशी गेंजबाजों ने लूटी महफिल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'