T20 World Cup: सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, नीदरलैंड को 16 रनों से हराया, ये रहे मैच के हीरोज

टी20 वर्ल्डकप के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland) को 16 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका की लगातार यह दूसरी जीत थी जिसके बाद वह सुपर-12 में पहुंच चुका है। श्रीलंका की टीम के मेंडिस, हसरंगा औ तीक्षणा जीत के हीरो रहे। 
 

Sri Lanka Beat Netherland. एशियाई चैंपियन श्रीलंका की टीम फिर से फॉर्म में लौट चुकी है और दुनियाभर की टीमों के लिए खतरा पैदा करने वाली बात है। श्रीलंका ने क्वालीफाइंग राउंड के तीसरे मैच में नीदरलैंड को 16 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अब सुपर-12 में पहुंच चुकी है। हालांकि नीदरलैंड की टीम ने अंत तक संघर्ष किया और जीतने की कोशिश की लेकिन शुरूआत में ज्यादा विकेट गिर जाने की वजह से उनके पास बैटिंग नहीं बची थी जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने बनाए 162 रन
टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। श्रीलंका को ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 44 गेंद पर 79 रन ठोंक डाले। श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 30 गेंद पर 31 रन और भानुका राजपक्षे ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड की ओर से गेंदबाज पॉल वान मीकर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने 3 ओवर में 31 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। टिम वान डर ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने मेंडिस की धमाकेदार पारी के दम पर कुल 162 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर दिया।

Latest Videos

ये रहे मैच के हाइलाइट्स

संघर्ष करके हारा नीदरलैंड
श्रीलंका के 162 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन ओपनर मैक्स ओ दाउद अंत तक टिके रहे और 53 गेंद पर 6 चौके, 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका साथ किसी प्लेयर ने नहीं दिया अन्यथा मैच का रिजल्ट कुछ और ही होता। बेस डी लीडे ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए। टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंद पर तेजी से 21 रन बनाए लेकिन फर्नांडो ने उन्हें बोल्ड करके नीदरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा एक बार फिर किफायती साबित हुए और 4 ओवर में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को ऑउट किया। दीक्षाना ने 4 ओवर में 32 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने अंतिम 5 ओवर में कसी गेंदबाजी की और नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी