T20 World Cup: सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, नीदरलैंड को 16 रनों से हराया, ये रहे मैच के हीरोज

टी20 वर्ल्डकप के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका ने नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland) को 16 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका की लगातार यह दूसरी जीत थी जिसके बाद वह सुपर-12 में पहुंच चुका है। श्रीलंका की टीम के मेंडिस, हसरंगा औ तीक्षणा जीत के हीरो रहे। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 20, 2022 8:36 AM IST

Sri Lanka Beat Netherland. एशियाई चैंपियन श्रीलंका की टीम फिर से फॉर्म में लौट चुकी है और दुनियाभर की टीमों के लिए खतरा पैदा करने वाली बात है। श्रीलंका ने क्वालीफाइंग राउंड के तीसरे मैच में नीदरलैंड को 16 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम अब सुपर-12 में पहुंच चुकी है। हालांकि नीदरलैंड की टीम ने अंत तक संघर्ष किया और जीतने की कोशिश की लेकिन शुरूआत में ज्यादा विकेट गिर जाने की वजह से उनके पास बैटिंग नहीं बची थी जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने बनाए 162 रन
टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। श्रीलंका को ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने धमाकेदार पारी खेली और केवल 44 गेंद पर 79 रन ठोंक डाले। श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 30 गेंद पर 31 रन और भानुका राजपक्षे ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड की ओर से गेंदबाज पॉल वान मीकर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने 3 ओवर में 31 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। टिम वान डर ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने मेंडिस की धमाकेदार पारी के दम पर कुल 162 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर दिया।

Latest Videos

ये रहे मैच के हाइलाइट्स

संघर्ष करके हारा नीदरलैंड
श्रीलंका के 162 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन ओपनर मैक्स ओ दाउद अंत तक टिके रहे और 53 गेंद पर 6 चौके, 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका साथ किसी प्लेयर ने नहीं दिया अन्यथा मैच का रिजल्ट कुछ और ही होता। बेस डी लीडे ने 10 गेंद पर 14 रन बनाए। टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंद पर तेजी से 21 रन बनाए लेकिन फर्नांडो ने उन्हें बोल्ड करके नीदरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा एक बार फिर किफायती साबित हुए और 4 ओवर में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को ऑउट किया। दीक्षाना ने 4 ओवर में 32 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। श्रीलंका ने अंतिम 5 ओवर में कसी गेंदबाजी की और नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट