टी20 विश्वकप में श्रीलंका ने पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी की है और यूएई को 79 रनों से करारी शिकस्त दी है। यूएई के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तो कहर बरपा दिया और शुरू के तीन बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड आउट किया। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि सारे श्रीलंकाई सिर्फ विकेट को ही निशाना बनाना रहे हैं।
Sri Lanka Beat UAE. श्रीलंका ने दमदार वापसी करते हुए यूएई को 79 रनों के हरा दिया है। टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका ने इस जीत के साथ सुपर-12 में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। यूएई के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मानों कहर बरपा दिया हो और यूएई की टीम को सिर्फ 71 रनों पर समेट कर बड़ी जीत हासिल की है। श्रीलंका अपना पहला क्वालीफाइंग मैच नामिबिया से हार गया था जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था लेकिन यूएई के खिलाफ जीत ने साबित कर दिया है कि यही एशियाई चैंपियन टीम है।
श्रीलंका ने बनाए 152 रन
यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसमें मैन ऑफ द प्लेयर बने पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 60 गेंद पर 74 रन बनाए। निसांका ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं कुशल मेंडिस ने 13 गेंद पर 18 रन, धनंजय डिसिल्वा ने 21 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। हालांकि श्रीलंका के अन्य बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए और अच्छी शुरूआत के बाद विकेट गिरते रहे और टीम ने 152 रन बनाए। यूएई के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवर में 36 रन दिए। वहीं पलानीयपन मयप्पन ने हैट्रिक लेते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यूएई ने 7 गेंदबाजों के गेंदबाजी कराई और श्रीलंका को सेटल नहीं होने दिया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया कमाल
153 रनों का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को पहला झटका चमीरा ने दिया और मुहम्मद वसीम को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर चिराग सूरी को प्रमोद मदुशन ने बोल्ड किया तो स्टंप का माइक्रोफोन तक उखड़ गया। श्रीलंकाई गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों ने यूएई के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। श्रीलंका ने कुल 4 बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़े। बाकी का काम वनिंदु हसरंगा ने कर दिया और अंत में खतरा बन रहे जुनैद को आउट करके मैच श्रीलंका की झोली में डाल दिया। श्रीलंका की ओर से हसरंगा और दुश्मन्था चमीरा ने 3-3 विकेट लिए। जबकि दीक्षाना ने 2 विकेट और मदुशन, शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट
यूएई की शानदार बॉलिंग का डटकर मुकाबला करने वाले निसांका ने श्रीलंकाई फैंस को निराश नहीं किया और 60 गेंद पर 74 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। यह मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट रहा।
मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट
श्रीलंका के गेंदबाज 152 रनों को डिफेंड कर रहे थे और दूसरे ओवर से विकेट निकालना शुरू किया। एक समय यूएई ने अपने 5 प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट 30 रनों के भीतर गंवा दिया। तभी यह तय हो गया था कि श्रीलंका यह मैच बड़े अंतर से जीतने जा रहा है।
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप में रनों की सुनामी ला सकते हैं ये 5 विस्फोटक बल्लेबाज, जानें इसमें कौन-कौन शामिल