टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले में 23 अक्टूबर को श्रीलंका को आयरलैंड की टीम ने चुनौती दी है। दोनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड में दो-दो मैच जीतकर सुपर-12 तक पहुंची हैं। आयरलैंड की टीम ने सबको चौंकाते हुए लाजवाब खेल दिखाया है।
Sri Lanka V/S Ireland Live Updates. सुपर-12 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका बनाम आयरलैंड के बीच पहली पारी खत्म हो गई है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं और श्रीलंका को 129 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज वनिंदु हसरंगा और महेश दीक्षाना रहे जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। श्रीलंका की टीम ने 129 रनों का आसानी से पीछा किया और आयरलैंड की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है।
श्रीलंका की पारी शुरू हुई
श्रीलंकाई टीम में चोटिल होने के बाद ओपनर पथुम निसांका मैच में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह कुशल मेडिंस और धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी करने उतरे। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने सधी शुरूआत की और सिर्फ 1 विकेट खोकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है। ओपनर कुशल मेंडिस ने 43 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 31 और चरिथ ने भी 31 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने यह मैच 5 ओवर पहले ही जीत लिया।
आयलैंड ने बनाए 128 रन
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैच में श्रीलंका बनाम आयरलैंड का मैच चल रहा है और आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को जीत के लिए 129 रनों की दरकार है। आयरलैंड की ओर से पारी की शुरूआत करने आए पॉल स्टर्लिंग ने एक बार फिर उपयोगी पारी खेली और 25 गेंद पर 34 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम के बैट्समैन हैरी टेक्टर ने 42 गेंद पर 45 रन बनाए। जॉर्ज डोकरेल ने 16 गेंद पर 14 रन और टकर ने 11 गेंद पर 10 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की ओर सो बिनुरा फर्नांडो ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। वनिंदु हसरंगा ने दो विकेट, महेश दीक्षाना ने 2 विकेट, लहिरू कुमारा ने 1 विकेट, धनंजय डीसिल्वा ने 1 विकेट लिए। आयरलैंड की पूरी टीम 128 रन ही बना सकी।
कब-कब गिरे आयरलैंड के विकेट
यह भी पढ़ें