T20 World Cup: क्या भारत की हार से सचमुच पाकिस्तान का पत्ता कटा? पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...जानें कैसे

टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 स्टेज पर ज्यादातर टीमें तीर राउंड के मैच खेल चुकी हैं और उसी के अनुसार उनके प्वाइंट्स भी हैं। भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप 2 में 5 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। जानें ग्रुप 2 में सेमीफाइनल का गणित।
 

Manoj Kumar | Published : Oct 31, 2022 5:39 AM IST

T20 World Cup Semi-Final Race. टी20 विश्वकप में भारत की हार और दक्षिण अफ्रीका की जीत ने सबसे ज्यादा किसी टीम को परेशानी में डाला है तो वह पाकिस्तान की टीम है। लेकिन यह कहना कि पाकिस्तान की टीम विश्वकप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, गलत होगा। अब जो भी है, वह पाकिस्तान के खुद के हाथ में है। पाक टीम चाहे तो अपनी काबिलियत के दम पर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं भारतीय टीम के सामने दो मुकाबले हैं और दोनों में जीत के बाद वह सेमीफाइल में सीट पक्का कर लेगा। जानें ग्रुप 2 में क्या टीमों की स्थिति...

ग्रुप में सबसे आगे कौन है
भारत पर जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ग्रुप 2 में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के 3 मैचों से 5 अंक हो चुके हैं। वहीं दूसरे पोजीशन पर ज्यादा रनरेट के साथ भारतीय टीम काबिज है। जिम्बाबवे की टीम ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप का गणित उलट-पलट दिया था लेकिन रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से मिली हार के बाद जिम्बाबवे की राह अब मुश्किल हो गई है क्योंकि उन्हें भारत के साथ मैच खेलना है। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो 3 मैचों में 1 जीत के साथ टीम के सिर्फ 2 अंक हैं। अभी दो मैच बाकी हैं, जो उन्हें हर हाल में जीतने होंगे। 

Latest Videos

पाकिस्तान के हाथ में है खेल
जहां तक पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की बात तो उन्हें अगले दोनों मैच न सिर्फ जीतने होंगे बल्कि किसी एक मैच में रन रेट भी दुरूस्त करना होगा। पाकिस्तान अगर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को अच्छी मार्जिन के साथ हरा देता है तो बेहतर रनरेट के साथ उसके कुल 6 अंक हो जाएंगे। वहीं भारत अगर अपने दो मुकाबलों में से कोई 1 मैच हार जाता है तो और 1 मैच जीतता है तो भारत-पाकिस्तान के 6-6 अंक हो जाएंगे। वहीं अफ्रीका बाकी बचे दो में से 1 मैच जीतता है तो उसके 7 अंक हो जाएंगे और वह तालिका में नंबर वन पर होगी। फिर भारत और पाकिस्तान में जिसका रनरेट बेहतर होगा वह टीम सेमीफाइनल खेलने की हकदार होगी।

किसके कितने अंक

भारत की उम्मीदें कितनी हैं
भारत ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और उनके 4 अंक हैं। 1 हार के बाद भी भारत का रनरेट अन्य टीमों से बेहतर बना हुआ। भारतीय टीम को आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बांग्लादेश और जिम्बाबवे से मुकाबले जीतने होंगे। दोनों टीमों को हराकर भारतीय टीम टॉप पोजीशन हासिल कर सकती है। हालांकि बांग्लादेश भले ही 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है लेकिन वह दूसरी टीमों का गणित बिगाड़ने की कोशिश जरूर करेगा।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: हार में भी जश्न का मौका दे गए सूर्या, फैंस बोले-'ये अपना सेंटा है, जब आता है खुशियां लाता है'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास