टी20 वर्ल्डकप की असली जंग: कौन सी टीमें सुपर-12 में पहुंची, किस ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया को कौन देगा टक्कर

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का असली जंग अब शुरू होने जा रही है। 22 अक्टूबर को सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS V/S NZ) के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG V/S AFG) की टीमों के बीच खेला जाएगा।
 

Who Qualify For Super-12. टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। क्वालीफाइंग राउंड में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो चुकी है। चार टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शनक करके सुपर-12 में जगह बनाई है। इनमे श्रीलंका, जिम्बाबवे, आयरलैंड और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। वहीं यूएई, नामिबिया, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाइंग मुकाबले हारकर विश्वकप के पहले ही राउंड से बाहर हो चुकी हैं। अब कुल 12 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में लीग मुकाबले खेलने हैं। हर टीम 5 लीग मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आइए जानते हैं कौन सी टीम किस ग्रुप में है और भारत के मुकाबले कब और किसके साथ फिक्स हैं...

सुपर-12 की इन टीमों के होंगे मैच
सुपर-12 की 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। आज के दोनों मुकाबले ग्रुप ए के हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, वहीं इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान की टीम से होगा। ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाबवे की टीम शामिल है। 23 अक्टूबर को ग्रुप बी के मुकाबले होंगे जिसमें पहली भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच होगी। इस मैच का देश-दुनिया के करोड़ों फैंस इंताजर कर रहे हैं। 

Latest Videos

भारत के मुकाबले और टाइमिंग

23 को भारत-पाकिस्तान की टक्कर
23 अक्टूबर यानि रविवादर को दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला जाएगा। जहां तक टीम इंडिया की बैटिंग का सवाल है तो सूर्यकुमार यादव के जबरदस्त फॉर्म की वजह से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो गया है। शुरूआत केएलर राहुल और रोहित शर्मा करेंगे। उसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। पांचवें और छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या कमाल करेंगे। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारत 4 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगा तो दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत दोनों को टीम में शामिल किया जा सकता है। तब पांचवे गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपना स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत रखना होगा क्योंकि पाकिस्तानी टीम का मिडिल ऑर्डर भारत जितना मजबूत नहीं है।
 

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, 2 बार का चैंपियन सीरीज से OUT
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज