T20 Word Cup: तीक्षणा बने तीरंदाज, अर्शदीप का एयरोप्लेन स्टाइल, ये भाई साहब तो रोनाल्डो के फैन निकले..

Published : Oct 31, 2022, 09:54 AM IST
T20 Word Cup: तीक्षणा बने तीरंदाज, अर्शदीप का एयरोप्लेन स्टाइल, ये भाई साहब तो रोनाल्डो के फैन निकले..

सार

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) टूर्नामेंट पूरे शबाब पर है और इस विश्वकप की खासियत यह है कि अभी तक गेंदबाजों का ही दबदबा रहा है। दुनिया की सारी टीमों के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तूफानी बॉलिंग कर रहे हैं।   

T20 World Cup Wicket Taking Celebration. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में लुंगी नगिडि जब विकेट ले रहे थे तो उनकी मंद-मंद मुस्कान अफ्रीकी फैंस को खुशियां दे रही थी। वहीं भारतीय फैन अपनी टीम का विकेट गिरने के बाद गेंदबाज की खुशी से थोड़ा दर्द महसूस कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंस वाली पिचें तेज गेंदबाजों को खूब रास आ रही हैं और क्रिकेट को बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। विकेट लेने के बाद जिस स्टाइल में ये गेंदबाज अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वह देखने लायक है। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने जब इस टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया तो वे अपने पुराने स्टाइल में सेलीब्रेट करते दिखे।

महेश तीक्षणा का तीर चलाना
श्रीलंका के गेंदबाज महेश तीक्षणा टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। तीक्षणा की स्पिन पर दुनिया भर के बल्लेबाज डांस करते दिख रहे हैं और जैसे ही वे सामने वाले बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हैं तो बैठकर किसी तीरंदाज की तरह एक्शन करते हैं। क्रिकेट फैंस का कहना है कि तीक्षणा तो गजब के तीरंदाज निलके।

एयरोप्लेन बन जाते हैं अर्शदीप
भारतीय टीम में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हो या फिर नीदरलैंड के खिलाफ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाजन ने पहले विकेट चटकाने का कारनाम कर दिखाया। अर्शदीप की एक स्टाइल क्रिकेट फैंस को बहुत भा रही है और वह है उनका एयरोप्लेन की लहराना। वे जब भी विकेट लेते हैं तो उनके हाथ हवाई जहाज के डैने की तरह लहराने लगते हैं।

सिकंदर का जंपिंग जैक
जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा जब विकेट लेते हैं तो हाई जंपर के स्टाइल में शानदार सेलिब्रेट करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तो सिंकदर रजा को देखकर फैंस ने कहा कि यह तो किसी जंपिंग जैक की तरह लग रहे हैं। सिकंदर रजा इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। सिकंदर रजा दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। 

रोनाल्डो बने वेन पार्नेल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में वेन पार्नेल का गजब का स्टाइल दिखा। भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वेन पार्नेल फुटबॉल के लीजेंड खिलाड़ी रोनाल्डो के अवतार में नजर आए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पार्नेल ने गेंदबाजी की शुरूआत की और पहला ओवर ही मेडन डालकर भारतीय टीम पर मानसिक बढ़त बना ली। लेकिन पार्नेल का रोनाल्डो स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

यह भी पढ़ें

भारत की हार से पाकिस्तान के सपने हुए चूर-चूर, वायरल हो रहे मजेदार मीम्स
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?
IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर