टी20 विश्वकप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बैट्समैन के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया। यही कारण रहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ने विकेट गंवा दिया।
T20 World Cup Team India. भारत ने वार्मअप मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है लेकिन इस मैच से एक सीख भी मिली है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेल्टइंडीज, बांग्लादेश जैसी टीमें शार्ट पिच गेंदों का भरपूर प्रयोग करेंगी। भारत-पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को जब मैच होगा तब भी ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर पाकिस्तानी बॉलर्स शॉर्ट पिच या शॉर्ट बाउंसर का प्रयोग जरूर करेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अभी तक टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है लेकिन यह भी देखना होगा कि टीम के 6-7 खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं, जिनके लिए लगातार शॉर्ट बाउंसर का एक्सपीरियंस नया होगा।
मेलबर्न में भारत का तगड़ा रिकॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान पहली बार टी20 में भिडेंगे लेकिन वनडे में यहां भारत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत जीत का है। भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच भारत ने जीता है। 1 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 1 मैच बेनतीजा साबित हुआ है। इस मैदान पर मौजूदा टीम के विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ही खेले हैं, बाकी कोई खिलाड़ी यहां मैच नहीं खेला है। विराट ने मेलबर्न में 1 हाफ सेंचुरी भी है जबकि रोहित शर्मा ने चार मैच खेलकर 68 रन बनाए हैं।
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर क्वालीफायर टीम के साथ होगा। क्वालीफाइंग राउंड में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम भारत को चुनौती देगी। यह श्रीलंका, नामिबिया, नीदरलैंड या यूएई में से कोई भी टीम हो सकती है। सिडनी में भारत ने अभी तक कुल 4 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 1 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। सिडनी विराट कोहली का फेवरेट मैदान है और यहां उन्होंने कुल 3 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। इस मैदान पर विराट के अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने भी मैच खेले हैं।
पर्थ में होगी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
भारत का तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में होगा, जहां उसके सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी। यहां भारत ने अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पर्थ की पिच सबसे ज्यादा उछाल भरी होती है और तेज गेंदबाज यहां भारत के खिलाफ शॉर्ट बाउंसर और शॉर्ट पिचों गेंदो का इस्तेमाल करें तो चौंकने वाली बात नहीं होगी। हालांकि इस पिच पर गेंद भी बल्ले पर आसानी से आती है और पेस को टैकल करने बैट्समैन बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। पर्थ में भारत ने कुल 14 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 6 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबिक 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई हुआ है। पर्थ में रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी बैटिंग करते हैं।
एडिलेड में होगा बांग्लादेश से मैच
सुपर-12 का चौथा मुकाबला टीम इंडिया एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टी20 मैच खेला है जिसमें भारत को 37 रनों से जीत मिली थी। विराट कोहली ने एडिलेड में वनडे में 90 रनों की पारी भी खेली है। एडिलेड में भारत ने कुल 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 09 भारत ने जीते हैं जबकि 05 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच टाई भी हुआ है।
भारत का आखिरी लीग मैच मेलबर्न में होगा
सुपर-12 का आखिरी लीग मैच टीम इंडिया फिर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी। 6 नवंबर को यह मुकाबला क्वालीफायर ग्रुप बी में पहले स्थान की टीम के साथ खेला जाएगा। तब वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाबवे में से टॉप पर रहने वाली टीम भारत के सामने होगी।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup में टीम इंडिया के 5 चमत्कार: विराट का सुपरमैन कैच, 19वें ओवर का भूत और शमी का बवंडर