टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में यूएई की टीम ने नामिबिया को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है। पारी के 18वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि नामिबिया जीत जाएगा क्योंकि उनके एक बल्लेबाज हाफ सेंचुरी जड़कर क्रीज पर मौजूद थे।
UAE Beats Namibia. टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में संयुक्त अरब अमीरात और नामिबिया का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में यूएई ने नामिबिया को 7 रनों से हरा दिया लेकिन वे न तो खुद सुपर-12 में पहुंच पाए और न ही नामिबिया को सुपर-12 में जाने दिया। नेट रन रेट के आधार नीदरलैंड ने बाजी मार ली और श्रीलंका के साथ नीदरलैंड ने सुपर-12 में जगह पक्की कर ली है। यूएई के लिए गर्व करने वाली बात यह है कि इस टीम ने पहली बार विश्वकप में कोई टी20 मैच जीता है।
यूएई ने बनाए 148 रन
विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड का यह मुकाबला नामिबिया जीत जाता तो वह सुपर-12 में पहुंच जाता लेकिन यूएई की टीम ने उसका सपना चकनाचूर कर दिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बनाए। यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 41 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली और बाद में दो ओवर में अच्छी बॉलिंग करके प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। वहीं कैप्टन सीपी रिजवान ने 29 गेंद पर नाबाद 43 रनों की तूफानी पारी खेली। बेसिल हमीद ने भी 14 गेंद पर नाबाद रहते हुए 25 रन बनाए। वहीं नामिबिया के गेंदबाज बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। डेविड वीजे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और बेन शिकागो को कोई विकेट नहीं मिला। यूएई की टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए।
ये रहे मैच के हाइलाइट्स
यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 41 गेंद पर 50 रन बनाए
यूएई के कप्तान सीपी रिजवान ने 29 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली
यूएई के बेसिल हमीद ने 14 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए
नामिबिया के बर्नाड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया
नामिबिया के डेविड वीजे ने 4 ओवर मे 27 रन देकर 1 विकेट लिया
यूएई के जहूर खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिया
यूएई के मयप्पन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया
नामिबिया के डेविड वीज ने 36 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली
नामिबिया के ट्रम्पलमैन ने 25 गेंदप पर 25 रनों की पारी खेली
नामिबिया के गेरहार्ड इरासमस ने 18 गेंद पर 16 रन बनाए
डेविड वीजे ने फिर किया कमाल
यूएई ने गेंदबाजी शुरू की और नामिबिया की टीम ने 149 रनों का पीछा करना शुरू किया तो लगा कि मुकाबला दिलचस्प होगा। लेकिन यूएई के गेंदबाजों ने धड़ाधड़ विकेट लेकर नामिबिया को मैच से लगभग बाहर कर दिया। नामिबिया के 7 विकेट महज 69 रनों पर गिर चुके थे और रन रेट 12 के पार पहुंच गया था। उसी वक्त डेविड वीजे क्रीज पर आए और एक तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। वीजे ने 36 गेंद पर 3 छ्क्के और 3 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और 18वें ओवर तक नामिबिया को जीत के कगार पर पहुंचा दिया। वहीं ट्रपलमैन ने भी 24 गेंद पर 25 रनों की पारी के साथ वीजे का साथ दिया। फिर मुहम्मद वसीम को लंबा छक्का मारने चक्कर में वीजे का विकेट गिर गया और नामिबिया यह मुकाबला सिर्फ 7 रनों से हार गया।
यह भी पढ़ें