Virat Kohli: आईसीसी टूर्नामेंट में विराट के नाम सबसे ज्यादा 50+ रन, ब्रेक किया क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड

टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच ने वर्ल्डकप का टोन सेट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आग उगलती गेदों के बीच विकेट बचाकर गैप में लाजवाब शॉट खेलने वाले विराट ने इस पारी से कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
 

Virat Kohli Inning. आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 रन या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बड़े मंच पर 24 बार 50 या इससे अधिक रन बनाकर विराट कोहली आगे निकल चुके हैं। पहले 23 बार 50 या ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट की आंधी में सचिन का यह रिकॉर्ड भी हवा हो गया। आईसीसी टूर्नामेंट के रियल किंग अब विराट कोहली बन चुके हैं।

वर्ल्डकप और विराट कोहली
आईसीसी वर्ल्डकप में विराट कोहली ने अभी तक 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.81 की औसत के 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 6 हाफ सेचुरी जड़ी हैं। इसमें विराट का बेस्ट स्कोर 107 रनों का है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की जो पारी खेली है, वह अब तक के उनके करियर की सबसे शानदार पारी है क्योंकि यह मैच इतना रोमांचक था कि बेसब्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए।

Latest Videos

विराट का विश्वकप रिकॉर्ड
विराट कोहली ने विश्वकप में कुल 22 मैच खेले हैं जिसमें 20 बार बैटिंग करने उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 927 रन बनाए हैं और विराट का औसत 84.27 है। विश्वकप के मैचों में विराट ने 11 बार हाफ सेंचुरी जड़ी है और 89 रन अधिकतम बनाए हैं। इस समय विराट कोहली विश्वकप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 965 रन ठोंके हैं। विराट के पास यह दोनों रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा चांस है और टी20 विश्वकप में वे ऐसा कर सकते हैं। 

आसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में विराट कोहली ने 529 रन बनाए हैं। कुल 12 इनिंग्स में 88 से ज्यादा के औसत से यह रन बने हैं। इसमें उनके बल्ले से पांच हाफ सेंचुरी निकली है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का हाइएस्ट स्कोर 96 नाबाद रनों का है। आईसीसी के 61 इवेंट्स में विराट ने 2486 रन बनाए हैं जिसमें 2 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी मारे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 45 विश्वकप मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। इसमें 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी हैं और सचिन का हाईएस्ट स्कोर 152 रन है।

यह भी पढ़ें

IND V/S PAK: रोमांच की सारी हदें पार हो गईं, स्टेडियम में 92 हजार तो वेबसाइट पर 1.6 करोड़ लोगों ने देखा लाइव
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़