सार

टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मैच ने रोमांच की सारी हदें पार दीं। यह इसलिए कहा जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 92 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे जिन्होंने ऐसा मुकाबला पहले कभी नहीं देखा होगा। 
 

Virat Kohli Greatest Inning. भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले ने टी20 विश्वकप को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। एक तरफ जहां दूसरे देशों के मैच के दौरान मैदान में कम दर्शक दिखते हैं, वहीं भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में मेलबर्न का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मैदान तो छोड़िए ऑनलाइन यानि हॉटस्टार पर करीब 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने इस मैच का लाइव आनंद उठाया। यह ऐसा थ्रीलिंग मैच था जिसे देखने वालों ने जरूर कहा होगा कि आज तो पूरे साल का पैसा वसूल हो गया। वहीं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ ही डीडी स्पोर्ट्स पर देश के करोड़ों फैंस ने इस शानदार मैच का आनंद लिया।

इंटरनेट की लाइनें जाम हो गईं
ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न मैदान भी इस मैच को याद रखेगा क्योंकि ऐसा कम ही होता है जब मेलबर्न का स्टेडियम पूरा का पूरा भरा हो। यह या तो क्लब फुटबॉल मैचों के दौरान होता है या फिर 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मैच में हुआ। यहां स्टेडियम में मैच को देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे। वहीं आखिरी ओवर में हॉटस्टार पर करीब 1.6 करोड़ लोग मैच देख रहे थे। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया। उन्होंने इस मैच में  53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। विराट ने कहा कि जब मैं हार्दिक से बात कर रहा था तो उसने बार-बार यही कहा कि हो जाएगा-हो जाएगा। इस बात से कांफिडेंस बढ़ा और हमने फिर वही किया जो होना चाहिए था। 

अंतिम दो ओवर को करोड़ों लोगों ने देखा
भारत जब बैटिंग कर रहा था तो 18वें ओवर में विराट कोहली प्रचंड फार्म में आ गए। विराट ने शाहीन अफरीदी के इस ओवर में तीन चौके लगाए और कुल 17 रन बटोरे। यह मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को 31 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए यह किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा खेला है। उस ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे जिनकी गेंदे आग उगल रही थीं लेकिन सामने विराट थे जिन्होंने गजब तरीके के छक्के मारे और वह छक्के हारिस रउफ को जिंदगी भर सपने में भी दिखेंगे। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की जरूरत थी। लास्ट ओवर में जो ड्रामा हुआ, वह देखने लायक था और भारत ने पाकिस्तान को सबसे करीबी मुकाबले में गजब तरीके से हरा दिया। 

यह भी पढ़ें

IND V/S PAK: रन मशीन की यह पारी इतिहास में दर्ज, विराट निःशब्द हुए और रोहित ने कंधे पर उठाकर चूम लिया