T20 World Cup 2021: AUS ने SA को 5 विकेट से हराया, स्टीव स्मिथ ने खेली शानदार पारी

 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 118/9 का स्कोर बनाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 8:44 AM IST / Updated: Oct 23 2021, 07:17 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार से सुपर-12 राउंड के मैच शुरू हो गए हैं। पहला मुकाबला ग्रुप-1 की टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (australia vs south africa) के बीच खेला गया। एरोन फिंच के टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। 119 रनों के टारगेट को कंगारू टीम ने 19.4 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

इसे भी पढ़ें- T20 WC में अपने मिशन से पहले इस खिलाड़ी ने लॉन्च किया 'World Champions' गाना, गेल-पोलार्ड संग नजर आए ब्रावो

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। एरोन फिंच (0) को आउट हो गए। डेविड वार्नर न एक बार फिर से निराश किया। वो 14 रन बनाकर आउट हुए।  मिचेल मार्श 11  रन बनाकर आउट हुए। जबकि स्टीव स्मिथ ने 35  के स्कोर पर आउट हुए।   

इसे भी पढ़ें- जब स्डेटियम में खिलाड़ी को प्रपोज करने पहुंच गई थी महिला, इस तरह पाक हसीनाओं ने मैदान पर बिखेरा ग्लैमर

पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान तेंबा बाउमा 12, रासी वैन डेर डूसन 2 रन बनाकर आउट हुए। डिकॉक ने 7 रनों की पारी खेली। ए़डेन मार्करम 40 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसेन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी

Share this article
click me!